नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज़, PM मोदी बोले- "खेलों से देश की पहचान और इज्जत दोनों बढ़ती"

प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बात कही और भारत की खेल उपलब्धियों पर गर्व जताया।
10:48 PM Jan 28, 2025 IST | Girijansh Gopalan
पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय खेलों की मशाल सौंपी। इस बार करीब 10 हजार खिलाड़ी अलग-अलग 32 खेलों में हिस्सा लेंगे। मैदान पर हर कोई मेडल जीतने की कोशिश में जुटा हुआ है। PM मोदी ने कहा, “खेल अब सिर्फ शौक या एक्स्ट्रा एक्टिविटी नहीं, बल्कि ये एक बड़ा करियर बन चुका है। आज का युवा खेलों में अपना भविष्य देख रहा है। खिलाड़ी बड़े सपने देख रहे हैं और उनका यह हौसला देश को भी बड़े सपने देखने की ताकत देता है।”

खेल से जुड़ती है देश की साख

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों को सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का मंच बताया। उन्होंने कहा कि जब कोई देश खेल में बेहतर करता है, तो उसकी पहचान और सम्मान भी दुनियाभर में बढ़ता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, “आपके मेडल में देश की एकता और श्रेष्ठता की चमक दिखनी चाहिए। ये सिर्फ खेल नहीं, बल्कि हमारे देश की ताकत और आत्मविश्वास का भी प्रदर्शन है।”

हॉकी और खो-खो में छाया भारत का जलवा

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर भारत की खेल उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा, “हॉकी में भारत के पुराने दिन वापस लौट रहे हैं। खो-खो टीम ने वर्ल्ड कप जीता और ये हमारे लिए गर्व की बात है। इसी तरह ग्रैंडमास्टर गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत दर्ज कर देश का नाम रौशन किया है।” उन्होंने बताया कि सरकार खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद दे रही है। पिछले 10 सालों में खेलों का बजट तीन गुना बढ़ा दिया गया है। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। देशभर में नई खेल सुविधाएं बन रही हैं।

ओलंपिक की मेज़बानी के लिए तैयार भारत

PM मोदी ने अपने भाषण में बताया कि भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “जब भारत ओलंपिक की मेज़बानी करेगा, तो यह हमारे खेलों को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। यह सिर्फ एक इवेंट नहीं होगा, बल्कि यह भारत के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।”

खिलाड़ियों से सीधा जुड़ाव

प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में ओलंपिक टीम के खिलाड़ियों ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि एक खिलाड़ी ने पीएम को ‘प्राइम मिनिस्टर’ नहीं, बल्कि ‘परम मित्र’ कहा। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों के लिए हमेशा परम मित्र की तरह खड़ी है।

यूसीसी लागू करने पर उत्तराखंड सरकार की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कदम संविधान की भावना को मजबूत करेगा। उन्होंने इसे महिलाओं और बेटियों के गरिमापूर्ण जीवन के लिए एक बड़ा फैसला बताया।

खेलों से जुड़े दिलचस्प तथ्य

1. इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में 32 अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

2. लगभग 10,000 खिलाड़ी मैदान पर अपना दमखम दिखाएंगे।

3. देश की पहली खेल यूनिवर्सिटी मणिपुर में है।

4. हाल ही में भारत की खो-खो टीम ने वर्ल्ड कप जीता, जो पहली बार हुआ।

खेलों से बनेगा मजबूत भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक ऐसा जरिया है, जो देश को न सिर्फ शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

ये भी पढ़ें:भारत-चीन के बीच शांति का एक और कदम, शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

Tags :
India 2036 Olympics HostingIndian Chess Champion GukeshKho-Kho World Cup WinModern Sports Facilities in IndiaNational Games Uttarakhand 2025PM Modi inaugurates National GamesSports in IndiaUCC in Uttarakhandउत्तराखंड में यूसीसीखो-खो विश्व कप जीतप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन कियाभारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगाभारत में आधुनिक खेल सुविधाएंभारत में खेलभारतीय शतरंज चैंपियन गुकेशराष्ट्रीय खेल उत्तराखंड 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article