नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कठुआ में हिंदू घर में घुस आतंकियों ने जबरन मांगा भोजन, पति ने ऐसे बचाई जान

आतंकवादियों ने शंकर लाल और उनकी पत्नी से भोजन की मांग की। हालांकि, परिवार ने आतंकवादियों को खाना देने से साफ इनकार कर दिया।
03:41 PM Mar 31, 2025 IST | Sunil Sharma

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। इस बीच, एक और चौंकाने वाली घटना ने इलाके को दहला दिया है। कठुआ के एक दूरदराज के गांव में, बीती रात तीन आतंकवादी एक हिन्दू परिवार के घर में घुस आए और उनसे खाना मांगने लगे। यह घटना उस समय हुई जब पूरे इलाके में सुरक्षाबल आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

आतंकवादियों ने पत्नी से मांगा भोजन लेकिन परिवार ने कर दिया मना

आतंकवादियों ने शंकर लाल और उनकी पत्नी से भोजन की मांग की। हालांकि, परिवार ने आतंकवादियों को खाना देने से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान, शंकर लाल ने एक साहसिक कदम उठाया और मौके से भागकर सीधे पुलिस थाना पहुंच गए। वहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी, जिससे पुलिस को आगे की कार्रवाई करने का मौका मिला।

3 आतंकियों में से एक आतंकी था घायल

शंकर लाल की पत्नी ने आतंकवादियों को भोजन देने से मना किया, लेकिन आतंकवादियों ने जबरन उनसे भोजन ले लिया। इस बीच, महिला ने यह भी बताया कि आतंकवादियों में से एक घायल था, जिसका इलाज जरूरी था। हालांकि, शंकर लाल और उनकी पत्नी ने जान की सलामती के लिए तुरंत पुलिस से संपर्क किया और यह साहसिक कदम उनकी जान बचाने में सहायक साबित हुआ।

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी

इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। घाटी, जुथाना और कठुआ के अन्य पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने कठुआ जिले में दो आतंकवादियों को मार गिराया था और उनके पास से हथियार भी बरामद किए थे। फिलहाल, अन्य आतंकवादियों की तलाश जारी है, और उनके खिलाफ छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है।

आतंकवादियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

जुथाना में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान का आज नौवां दिन है। पुलिस ने इस दौरान आतंकवादी संगठन के सरगना मोहम्मद लतीफ के छह परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया है। इन पर शक है कि इन्होंने आतंकवादियों की मदद की हो सकती है। मोहम्मद लतीफ को पिछले साल सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों के मददगार के रूप में गिरफ्तार किया गया था, और वह अब पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें:

Eidgah Namaz Kashmir: ईदगाह में नमाज नहीं कर पाने और नजरबंद होने पर मीरवाइज ने किया पोस्ट, फैसले की निंदा की

Delhi Murder Case: पति में थी ‘कमजोरी’ तो समलैंगिक पार्टनर के साथ मिल पत्नी की कर दी हत्या

चुनावी रण में उतरे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी संग बैठक के बाद क्या बदलेगा INDIA ब्लॉक का समीकरण?

Tags :
Army OperationJammu KashmirJammu-Kashmir NewsKathuakathua newsterroristterrorist attack in kashmirValleyआतंकीकठुआघाटीजम्मू कश्मीरसेना ऑपरेशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article