नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

लखनऊ में 3 मेट्रो स्टेशन को देर रात बम से उड़ने की मिली धमकी, डायल 112 पर आई थी कॉल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन जांच में सामने आया कि ये कॉल फर्जी था।
02:29 PM Dec 08, 2024 IST | Girijansh Gopalan
लखनऊ मेट्रो को बम से उड़ाने की मिली धमकी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते रात हड़कंप मच गया था। जानकारी के मुताबिक बीते देर रात 11:00 बजे डायल 112 पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन , चारबाग स्टेशन और आलमबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद जैसे हड़कंप मच गया था, वहीं लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने तुरंत स्टेशन परिसर को खाली कराया था और त बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को बुलाया था। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर की जांच की गई थी। हालांकि इस दौरान सर्च ऑपरेशन में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।

राजधानी में हड़कंप

बता दें कि राजधानी लखनऊ में दहशत फैलाने के लिए हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन समेत 2 स्टेशन में बम होने की सूचना पुलिस दी गई थी। जानकारी के मुताबिक यह सूचना डायल 112 के कंट्रोल रूम पर रात 10:55 बजे आई थी और कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई थी। जिसके बाद पूरी राजधानी में अलर्ट घोषित किया गया था। वहीं इसके बाद एडीसीपी मध्य मनीष सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और थोड़ी देर में बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा था और फिर पूरे स्टेशन की तलाशी ली गई थी। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लेकिन सुरक्षाबल अभी भी जिस नंबर से फोन आया था, उसकी जांच कर रहे हैं।

पूरे शहर में अलर्ट

इस फोन कॉल के बाद अलर्ट के तहत हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन के अलावा आलमबाग बस अड्डा, आलमबाग मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन, हजरतगंज समेत कई मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाते हुए जांच की गई थी। वहीं सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था। इस दौरान लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और एसएसएफ के जवान इस कार्रवाई में जुटे हुये थे।

लखनऊ से आई थी कॉल

वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को कॉलर की अंतिम लोकेशन लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे स्थित एफआई टावर के पास की मिली है। लेकिन इसके बाद से ही वो फोन नंबर बंद बता रहा है, इसके अलावा पुलिस ने कॉलर को पकड़ने के लिए दो टीमों के साथ मध्य जोन की सर्विलांस टीम को भी लगाया है। इतना ही नहीं शुरुआती जांच में पुलिस को मौके पर कुछ भी नहीं मिला है और सूचना फर्जी निकली है। लेकिन पुलिस टीम अभी भी सतर्क है और जिस नंबर से फोन आया था, उसकी जांच कर रही है। सुरक्षाबलों को संदेह है कि ये फर्जी कॉल हो सकती है, लेकिन एहतियातन इसको लेकर जांच जारी है।

Tags :
Alambaghbus standcall came on dial 112commissioner's officeInvestigationLucknow Metrometro stationMetro station in LucknowpanicRajdhani Lucknowreceived threat to blow up bombsecurity forcesstationthreat to blow up metroआलमबागकमिश्नर कार्यालयजांचडायल 112 पर आई थी कॉलदहशतबम से उड़ने की मिली धमकीबस अड्डामेट्रो को उड़ाने की धमकीमेट्रो स्टेशनराजधानी लखनऊलखनऊ में मेट्रो स्टेशनलखनऊ मेट्रोसुरक्षाबलस्टेशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article