नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

14x14 के कमरे में रहेगा 26/11 का गुनहगार, सिर्फ ‘स्पेशल 12’ को मिलेगी एंट्री

तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर एक हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। यह सेल लगभग 14x14 फीट का है जिसमें सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहते हैं।
10:53 AM Apr 11, 2025 IST | Sunil Sharma

मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा अब भारत आ चुका है और एनआईए की कड़ी निगरानी में रखा गया है। अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत आए राणा ने एनआईए मुख्यालय की सुरक्षा भरी चारदीवारी के अंदर अपनी पहली रात बिताई है। लेकिन यह कोई आम लॉकअप नहीं है—यहाँ हर कदम पर नजर रखी जा रही है, और उसकी हर हरकत रिकॉर्ड हो रही है।

14x14 के साइज वाले सेल में है बड़ा बंदोबस्त, चौबीस घंटे होगी निगरानी

तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर एक हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। यह सेल लगभग 14x14 फीट का है जिसमें सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहते हैं। अंदर एक फर्श पर गद्दा और एक अटैच्ड बाथरूम है। राणा की हर गतिविधि दो कैमरों की नजर में है। जब भी उससे पूछताछ होगी, वह रिकॉर्ड होगी। साथ ही हर दिन की कार्रवाई की एक विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

सिर्फ 'स्पेशल 12' ही जा पाएंगे उसके सेल में, जल्द शुरू होगी पूछताछ

यहां सिर्फ 'स्पेशल 12'—यानि एनआईए के चुने हुए 12 अधिकारी ही अंदर जा सकते हैं। बाहर से किसी और की एंट्री पूरी तरह बैन है। खाने-पीने से लेकर बाकी सारी सुविधाएं उसे इसी सेल के अंदर ही मुहैया कराई जा रही हैं। तहव्वुर राणा से पूछताछ की प्रक्रिया को एनआईए इस प्रक्रिया को बेहद प्रोफेशनल और सावधानी से अंजाम दे रही है। पूछताछ के दौरान उसे छोटे-छोटे ब्रेक दिए जाएंगे, ताकि मानसिक थकावट उसकी गवाही को प्रभावित न करे। बताया जा रहा है कि अब तक 8 अलग-अलग एजेंसियों ने एनआईए से राणा से सवाल-जवाब के लिए अपॉइंटमेंट मांगा है।

NIA की डीआईजी करेगी जांच का नेतृत्व

इस पूरी जांच का नेतृत्व एनआईए की डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) जया रॉय कर रही हैं। उनकी सबसे पहली कोशिश राणा की पाकिस्तानी कनेक्शन की परतें खोलने की होगी—जैसे कि उसका असली हैंडलर कौन था? उसकी फंडिंग कहां से होती थी? राणा की पूरी प्रोफाइलिंग की जाएगी, ताकि यह समझा जा सके कि वह भारत में किस-किस के संपर्क में था और किन लोगों को उसने आर्थिक मदद दी थी।

वो सवाल जो तहव्वुर राणा से पूछे जाएंगे:

यह भी पढ़ें:

Tahawwur Rana: 'सरकार ने अच्छा काम किया, हम तारीफ करते हैं' तहव्वुर को भारत लाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बयान

तहव्वुर राणा के लिए दिल्ली-मुंबई में विशेष जेल तैयार, 26/11 हमले की प्लानिंग के लिए खोला था फर्जी इमिग्रेशन ऑफिस

26/11 Attack Anniversary: 15 साल पहले खौफनाक मंज़र से दहल उठी थी मुंबई, पढ़िए उस रात की खतरनाक कहानी....

Tags :
Mumbai attack mastermindNIA interrogation tahawwur hussain ranaonly 12 officers allowed to go into celltahawwur hussain ranatahawwur hussain rana security detailsTerrorist tahawwur hussain ranaएनआईएतहव्वुर राणासुरक्षा व्यवस्था

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article