14x14 के कमरे में रहेगा 26/11 का गुनहगार, सिर्फ ‘स्पेशल 12’ को मिलेगी एंट्री
मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा अब भारत आ चुका है और एनआईए की कड़ी निगरानी में रखा गया है। अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत आए राणा ने एनआईए मुख्यालय की सुरक्षा भरी चारदीवारी के अंदर अपनी पहली रात बिताई है। लेकिन यह कोई आम लॉकअप नहीं है—यहाँ हर कदम पर नजर रखी जा रही है, और उसकी हर हरकत रिकॉर्ड हो रही है।
14x14 के साइज वाले सेल में है बड़ा बंदोबस्त, चौबीस घंटे होगी निगरानी
तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर एक हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। यह सेल लगभग 14x14 फीट का है जिसमें सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहते हैं। अंदर एक फर्श पर गद्दा और एक अटैच्ड बाथरूम है। राणा की हर गतिविधि दो कैमरों की नजर में है। जब भी उससे पूछताछ होगी, वह रिकॉर्ड होगी। साथ ही हर दिन की कार्रवाई की एक विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।
सिर्फ 'स्पेशल 12' ही जा पाएंगे उसके सेल में, जल्द शुरू होगी पूछताछ
यहां सिर्फ 'स्पेशल 12'—यानि एनआईए के चुने हुए 12 अधिकारी ही अंदर जा सकते हैं। बाहर से किसी और की एंट्री पूरी तरह बैन है। खाने-पीने से लेकर बाकी सारी सुविधाएं उसे इसी सेल के अंदर ही मुहैया कराई जा रही हैं। तहव्वुर राणा से पूछताछ की प्रक्रिया को एनआईए इस प्रक्रिया को बेहद प्रोफेशनल और सावधानी से अंजाम दे रही है। पूछताछ के दौरान उसे छोटे-छोटे ब्रेक दिए जाएंगे, ताकि मानसिक थकावट उसकी गवाही को प्रभावित न करे। बताया जा रहा है कि अब तक 8 अलग-अलग एजेंसियों ने एनआईए से राणा से सवाल-जवाब के लिए अपॉइंटमेंट मांगा है।
NIA की डीआईजी करेगी जांच का नेतृत्व
इस पूरी जांच का नेतृत्व एनआईए की डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) जया रॉय कर रही हैं। उनकी सबसे पहली कोशिश राणा की पाकिस्तानी कनेक्शन की परतें खोलने की होगी—जैसे कि उसका असली हैंडलर कौन था? उसकी फंडिंग कहां से होती थी? राणा की पूरी प्रोफाइलिंग की जाएगी, ताकि यह समझा जा सके कि वह भारत में किस-किस के संपर्क में था और किन लोगों को उसने आर्थिक मदद दी थी।
वो सवाल जो तहव्वुर राणा से पूछे जाएंगे:
- आतंकी हमलों के लिए राणा को फंडिंग कौन कर रहा था?
- भारत में कौन-कौन स्लीपर सेल एक्टिव थे?
- डेविड हेडली को किसने-किसने भारत में मदद की?
- राणा ने भारत में किन लोगों को फंड दिया था?
- साजिद मीर इंडिया क्रिकेट देखने क्यों आया था—या उसके पीछे कोई और मंशा थी?
- पाकिस्तानी आर्मी को जो वीडियो दिए गए, वो उसने अकेले लिए या कोई और भी साथ था?
यह भी पढ़ें:
26/11 Attack Anniversary: 15 साल पहले खौफनाक मंज़र से दहल उठी थी मुंबई, पढ़िए उस रात की खतरनाक कहानी....
.