• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कॉलेज में फेयरवेल स्पीच देते वक्त 20 वर्षीय छात्रा को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही हो गई मौत

इस दुखद घटना से जुड़े एक और चौंकाने वाले तथ्य के रूप में सामने आया कि वर्षा को आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी। हालांकि, पिछले 12 वर्षों से वह पूरी तरह से स्वस्थ थीं और उन्हें किसी प्रकार की दवाइयां भी नहीं लेनी पड़ रही थीं।
featured-img

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में स्थित परंडा तालुका के शिंदे कॉलेज में एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना घटी। कॉलेज के फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान 20 वर्षीय छात्रा वर्षा खरात, जो मंच पर अपनी स्पीच दे रही थीं, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और तुरंत ही उसकी मृत्यु हो गई।

मंच पर गिरने के बाद लोगों ने उठाया तो नहीं उठी वर्षा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब वर्षा अपने दोस्तों और शिक्षकों को हंसते हुए फेयरवेल स्पीच दे रही थीं। सब कुछ सामान्य था, हंसी-ठहाके हो रहे थे, लेकिन कुछ ही पल बाद माहौल अचानक बदल गया। वर्षा का चेहरा पीला पड़ गया और वह लड़खड़ाती हुई मंच से गिर पड़ीं। वर्षा के मंच पर गिरते ही हड़बड़ी और हलचल मच गई, और लोग यह समझने की कोशिश करने लगे कि वह गिर क्यों पड़ीं। वर्षा को गिरते ही तुरंत वहां मौजूद लोग उनके पास दौड़े और उन्हें उठाने की कोशिश की। जब वह नहीं उठीं, तो उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आठ वर्ष की उम्र में हुई थी हार्ट सर्जरी

इस दुखद घटना से जुड़े एक और चौंकाने वाले तथ्य के रूप में सामने आया कि वर्षा को आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी। हालांकि, पिछले 12 वर्षों से वह पूरी तरह से स्वस्थ थीं और उन्हें किसी प्रकार की दवाइयां भी नहीं लेनी पड़ रही थीं। डॉक्टर्स का मानना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई हो सकती है।

20 Year college girl died heart attack news in hindi

न केवल अपने परिवार वरन पूरे कॉलेज को दुखी कर गई वर्षा

यह घटना न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे कॉलेज के लिए एक जबरदस्त आघात साबित हुई है। जहां एक ओर इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया, वहीं इसने यह भी दर्शाया कि जीवन में कुछ भी कभी भी हो सकता है। एक खुशहाल और रंगीन फेयरवेल समारोह अचानक से एक बेमिसाल दुखद घटना में बदल गया।

यह भी पढ़ें:

World Health Day 2025: इन गलत आदतों के कारण होता है घुटनों में दर्द, जल्द करें सुधार वरना हो सकती है परेशानी

Healthy Food: अगर आपको चाहिए हेल्दी किडनी तो इन सुपर फूड्स को आज ही डाइट में करें शामिल

Health Tips: बासी रोटी में छिपा है सेहत का खजाना, जानिए इसके फायदों के बारे में

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज