नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिमाचल पर्यटन निगम के 18 होटल बंद: हाईकोर्ट का आदेश, कर्मचारियों का क्या होगा?

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के पर्यटन विकास निगम के 18 होटलों को बंद करने का आदेश दिया है। ये होटल घाटे में चल रहे थे।
11:13 PM Nov 19, 2024 IST | Girijansh Gopalan
HP

हिमाचल प्रदेश इस समय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसके बाद हिमाचल हाईकोर्ट ने घाटे में चल रहे प्रदेश पर्यटन निगम के 56 में से 18 होटलों को तुंरत प्रभाव से बंद करने के आदेश दिया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि इन निर्देशों की अनुपालना करना पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) की व्‍यक्तिगत जिम्‍मेदारी होंगी।

कोर्ट ने दिया आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने घाटे में चल रहे सभी होटलों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं कोर्ट ने कहा कि इन होटलों को साफ-सुधरा रखने के लिए जो स्‍टाफ जरूरी है, उनको ही रखना चाहिए। वहीं बाकी स्‍टाफ को अन्‍य होटलों को ट्रांसफर कर दिया जाए, ताकि जहां स्‍टाफ की कमी है, वहां भरपाई हो सके। बता दें कि बीते रोज प्रदेश हाईकोर्ट ने बिजली कंपनी का अप फ्रंट मनी नहीं लौटाने पर दिल्‍ली स्थित हिमाचल भवन को अटैच कर दिया था। वहीं कंपनी को उसे नीलाम कर अपनी रकम वसूलने की छूट दे दी थी।

होटल बंद करने का आदेश

हिमाचल हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश जस्टिस अजय मोहन गोयल ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पर्यटन निगम की ओर से इन ‘सफेद हाथियों’ को चलाए रखने के लिए जनता के संसाधनों को नष्‍ट नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए इन 18 होटलों को तुरंत प्रभाव यानी 25 नंवबर से बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

कोर्ट ने MD को दिया आदेश, कहा – शपथ पत्र दाखिल कीजिए

हिमाचल प्रदेश कोर्ट ने पर्यटन विकास निगम के एमडी को ऊपर दिए गए 18 होटल बंद करने से जुड़े इन आदेशों के अनुपालन में शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने HPTDC से चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उन मृत कर्मचारियों की सूची भी प्रस्तुत करने को कहा है, जिन्हें उनके वित्तीय लाभ नहीं अभी तक प्रदान नहीं किया गया है। बता दें कि हिमाचल में HPTDC के कुल 56 होटल चल रहे हैं। वहीं ज्यादातर होटल कई सालों से घाटे में चल रहे हैं। इतना ही नहीं निगम अपने कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर को पेंशन नहीं दे पा रहा है। पेंशनर के सेवा लाभ का मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

ये होटल होंगे बंद

1. द पैलेस होटल चायल
2. होटल गीतांजलि, डलहौजी
3. होटल बाघल दाड़लाघाट
4. होटल धौलाधार धर्मशाला
5. होटल कुणाल धर्मशाला
6. होटल कश्मीर हाउस धर्मशाला
7. होटल एप्पल ब्लॉसम फागू
8. होटल चंद्रभागा केलोंग
9. होटल देवदार खजियार
10. होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर
11. होटल मेघदूत कियारीघाट
12. होटल सरवरी कुल्लू
13. होटल लॉग हट्स मनाली
14. होटल हडिम्बा कॉटेज मनाली
15. होटल कुंजुम मनाली
16. होटल भागसू मैक्लोडगंज
17. होटल द कैसल नग्गर
18. होटल शिवालिक परवाणू

 

Tags :
18 होटल बंदEMPLOYEESFinancial impactHigh Court Orderhimachal pradeshHotels closedHPTDC होटल बंदJob lossTourism Development Corporation (HPTDC)Tourism industryकर्मचारियों का भविष्यनौकरी छंटनीन्यायालय का फैसलापर्यटन उद्योगहाईकोर्ट का आदेशहिमाचल पर्यटनहिमाचल पर्यटन निगमहिमाचल प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article