• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Nepal Bus Accident: नेपाल जा रही 40 लोगों से भरी UP नंबर की बस नदी में गिरी, 14 की मौत

Nepal Bus Accident: नेपाल में भारत की एक बस नदी में गिर गई। जानकारी के मुताबिक नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैनी क्षेत्र में भारत की UP नंबर की बस मार्स्यांगदी नहीं में गिर गई। बस पोखरा से भारतीय यात्रियों...
featured-img

Nepal Bus Accident: नेपाल में भारत की एक बस नदी में गिर गई। जानकारी के मुताबिक नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैनी क्षेत्र में भारत की UP नंबर की बस मार्स्यांगदी नहीं में गिर गई। बस पोखरा से भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर जा रही थी। बस में 40 भारतीय सवार थे। नेपाल पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।

तनहुं के DSP दीप कुमार राय ने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट की बस नदी में गिरी। राहत बचाव कार्य जारी है। अब तक 14 शव मिले हैं। वहीं 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः PM Modi Ukraine Visit LIVE Update: PM मोदी का कीव में जोरदार स्वागत, थोड़ी देर में जेलेंस्की से मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज