• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

KKR vs SRH: केकेआर की बड़ी जीत, हैदराबाद को 80 रनों से हराया

featured-img

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया। केकेआर के तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती को मिले तीन-तीन सफलता।

हैदराबाद को लगा छठा झटका

April 3, 2025 10:32 pm

अनिकेत वर्मा के रूप में हैदराबाद को लगा छठा झटका। वह 6 गेंदों में 6 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने हैं।

हैदराबाद को लगा चौथा झटका, नितीश कुमार रेड्डी हुए आउट

April 3, 2025 10:31 pm

नितीश कुमार रेड्डी के रूप में हैदराबाद की टीम को लगा चौथा झटका। वह 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आद्रें रसेल का शिकार बने हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी करने हेनरिक क्लासेन आए हैं।

हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, ईशान किशन हुए आउट

April 3, 2025 10:31 pm

9 रन के स्कोर पर हैदराबाद को लगा तीसरा झटका। ईशान किशन 2 रन बनाकर हुए वैभव अरोड़ा का शिकार। अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने कामिंदु मेंडिस आए हैं।

केकेआर ने हैदराबाद को दिया 201 रनों का लक्ष्य, वेंकटेश और रिंकू सिंह की तूफानी पारी

April 3, 2025 9:16 pm

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 200 रन। हैदराबाद को दिया 201 रनों का लक्ष्य। केकेआर के तरफ से सबसे अधिक 60 रन वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी 50 रन बनाए हैं।

15 ओवर्स के बाद केकेआर का स्कोर

April 3, 2025 8:51 pm

15 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद केकेआर ने अपने चार विकेट गंवाकर 122 रन बनाए हैं। क्रीज पर रिंकू सिंह 6 रन और वेंकटेश अय्यर 11 रन अभी मौजूद हैं।

केकेआर को लगा चौथा झटका, अंगकृष रघुवंशी हुए आउट

April 3, 2025 8:51 pm

अंगकृष रघुवंशी के रूप में केकेआर को लगा चौथा झटका। वह 32 गेंदों में 50 रन बनाकर कामिंदु मेंडिस का शिकार बने हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी करने रिंकू सिंह आए हैं।

केकेआर को लगा तीसरा झटका

April 3, 2025 8:50 pm

अजिंक्य रहाणे के रूप में केकेआर को लगा तीसरा झटका। रहाणे 27 गेंदों में 38 रन बनाकर जीशान अंसारी का शिकार बने। अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने वेंकटेश अय्यर आए हैं।

4 ओवर्स के बाद केकेआर का स्कोर

April 3, 2025 7:50 pm

तीन ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद केकेआर ने दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए हैं। क्रीज पर अभी अंगकृष रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

April 3, 2025 7:50 pm

कोलकाता को दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने सुनील नरेन को हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ सात रन बना सके। अब रहाणे का साथ देने के लिए अंगकृष रघुवंशी उतरे हैं।

क्विंटन डी कॉक हुए आउट

April 3, 2025 7:49 pm

केकेआर को पहला झटका लग गया है। क्विंटन डी कॉक 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए है। अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे आए है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11

April 3, 2025 7:49 pm

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11:

April 3, 2025 7:49 pm

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज