KKR vs PBKS: केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला बारिश होने की वजह से रद्द कर दिया गया है, इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 201 रनों का स्कोर बनाया था।
बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द
April 26, 2025 11:09 pm
केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला बारिश होने की वजह से रद्द कर दिया गया है, इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 201 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें केकेआर की पारी शुरू होने के साथ पहले ओवर के बाद बारिश आने की वजह से खेल फिर नहीं शुरू हो सका जिसे बाद में अंपायर्स ने रद्द करने का फैसला ले लिया।
बारिश के चलते खेल को रोका गया
April 26, 2025 10:02 pm
केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच जारी मुकाबले में बारिश आने की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया है। केकेआर की टीम को 202 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए थे।
पंजाब ने केकेआर को दिया 202 रनों का लक्ष्य, प्रभसिमरन की तूफानी पारी
April 26, 2025 9:15 pm
पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया है।
पंजाब किंग्स को लगा दूसरा झटका, प्रभसिमरन सिंह आउट
April 26, 2025 9:14 pm
केकेआर के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने अपना दूसरा विकेट 160 रनों के स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में गंवाया है जो 49 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलने के पवेलियन लौटे। अब श्रेयस अय्यर का साथ देने बल्लेबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर उतरे हैं।
पंजाब किंग्स की टीम पहला झटका, प्रियांश आर्य आउट
April 26, 2025 8:48 pm
पंजाब किंग्स की टीम को केकेआर के खिलाफ मैच में पहला झटका 120 के स्कोर पर प्रियांश आर्य के रूप में लगा है जिनके बल्ले से 35 गेंदों में 69 रनों की पारी देखने को मिली। अब प्रभसिमरन सिंह का साथ देने मैदान पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
पंजाब का स्कोर- 10 ओवर में बिना विकेट 90 रन
April 26, 2025 8:47 pm
पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए हैं, जिसमें प्रभसिमरन सिंह 34 और प्रियांश आर्य 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पंजाब की पारी शुरू, 8 ओवर के बाद स्कोर- 71/0
April 26, 2025 8:15 pm
पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ 8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 71 रन बना लिए हैं, जिसमें प्रभसिमरन सिंह 31 रन बना चुके हैं तो वहीं प्रियांश आर्य 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पंजाब की पारी शुरू, 4 ओवर के बाद स्कोर- 43/0
April 26, 2025 8:15 pm
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन मैदान में उतर चुके हैं। वैभव अरोड़ा पहला ओवर करने आए हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन सिंह 13 और प्रियांश आर्य 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की प्लेइंग 11
April 26, 2025 8:15 pm
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग 11
April 26, 2025 8:15 pm
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
April 26, 2025 7:06 pm
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।