CSK vs KKR:आईपीएल 2025 का 25वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसमें सीएसके की टीम ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया। केकेआर ने एकतरफा अंदाज में सीएसके को हराकर जीत दर्ज की है। सीएसके ने केकेआर के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने महज 61 गेंदों पर दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स को फिर मिली हार, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
April 11, 2025 10:40 pm
आईपीएल 2025 का 25वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसमें सीएसके की टीम ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया। केकेआर ने एकतरफा अंदाज में सीएसके को हराकर जीत दर्ज की है।
केकेआर को पहला झटका, क्विंटन डी कॉक 23 रन बनाकर हुए आउट
April 11, 2025 10:05 pm
केकेआर की टीम को सीएसके के खिलाफ 104 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 46 के स्कोर पर पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा है जो 23 रनों की पारी खेलने के बाद अंशुल कंबोज की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब बल्लेबाजी करने के लिए अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतरे हैं।
केकेआर की पारी शुरू, 4 ओवर्स में बनाए 46 रन
April 11, 2025 10:03 pm
सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पारी शुरू हो गई है। सीएसके ने केकेआर के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा है। केकेआर के लिए क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन उतरे हैं। सीएसके के खिलाफ 104 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं
केकेआर की शानदार गेंदबाज़ी, सीएसके ने बनाए सिर्फ 103 रन
April 11, 2025 9:26 pm
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 103 रनों का ही स्कोर बनाने में कामयाब हो सके। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 31 रनों की नाबाद पारी शिवम दुबे ने खेली। वहीं केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में सुनील नारायण ने तीन विकेट जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
चेन्नई का सातवां विकेट गिरा, दीपक हुड्डा भी आउट
April 11, 2025 8:50 pm
सीएसके की टीम ने अपना 7वां विकेट दीपक हुडा के रूप में गंवा दिया है। 72 रन के स्कोर पर चेन्नई का सातवां विकेट गिरा। अब कप्तान धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
चेन्नई का छठा विकेट, जडेजा भी आउट
April 11, 2025 8:47 pm
सीएसके की टीम को 71 के स्कोर पर छठा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा है, जो बिना खाता खोले सुनील नारायण की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब दीपक हुडा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
सीएसके को लगा चौथा झटका, राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर हुए आउट
April 11, 2025 8:46 pm
सीएसके की टीम ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में अपना चौथा विकेट 65 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में गंवा दिया है, जो 16 के निजी स्कोर पर सुनील नारायण की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर रविचंद्रन अश्विन उतरे हैं।
6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर - 31/2
April 11, 2025 8:01 pm
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद दो विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी 3 और विजय शंकर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका, रचिन पवेलियन लौटे
April 11, 2025 7:59 pm
सीएसके को 16 रन स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। मोईन अली ने पहले डेवोन कॉनवे को आउट किया और फिर हर्षित राणा ने रहाणे के हाथों रचिन को कैच कराया। रचिन नौ गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका, डीवोन कॉन्वे हुए आउट
April 11, 2025 7:51 pm
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ मैच में 16 के स्कोर पर अपना पहला विकेट डीवोन कॉन्वे के रूप में गंवाया है, जो 12 के निजी स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर राहुल त्रिपाठी आए हैं।
केकेआर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
April 11, 2025 7:30 pm
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
केकेआर की प्लेइंग 11
April 11, 2025 7:30 pm
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
April 11, 2025 7:30 pm
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।