जम्मू-कश्मीर का खूबसूरत पहलगाम मंगलवार को खून से लाल हो गया, जब आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया। इस भीषण हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की गंभीरता को देखते हुए अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़ दिया और तुरंत दिल्ली लौट आए। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और अधिकारियों से ताज़ा हालात की जानकारी ली।
आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, सेना और पुलिस के साथ मिलकर करेगी कार्रवाई
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF (The Resistance Front) ने ली है। अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की कमान संभाल ली है। सेना की विक्टर फोर्स, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हर संदिग्ध पर नज़र बनाए हुए हैं। आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।
अजित डोभाल ने कहा, एक-एक आतंकी को जहन्नुम भेजा जाएगा
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए कहा, "पहलगाम में भारतीय सेना का ऑपरेशन शुरू हो गया है एक-एक आतंकी को खोदकर जहन्नुम भेजा जाएगा!"
पीएम मोदी ने रद्द किया कानपुर दौरा
April 23, 2025 4:52 pm
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते पीएम मोदी ने अपना कानपुर दौरा रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उन्हें यहां पर मेट्रो ट्रेन के नए बने स्टेशनों सहित कुल 11 बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। इसके बाद उन्हें एक रैली को भी संबोधित करना था परंतु अब सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली बैठक
April 23, 2025 3:24 pm
पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थितियों पर विचार करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। आज शाम को होने वाली बैठक में भी देश में आतंक की रोकथाम के प्रयासों पर विचार किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया मुआवजा देने का ऐलान
April 23, 2025 2:59 pm
राज्य सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए तथा घायलों के लिए दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
सैफुल्लाह खालिद ने की थी हमले की प्लानिंग
April 23, 2025 1:19 pm
अब तक मिले इनपुट के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है। उसे हाफिज सईद का खास माना जाता है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दो महीने से इस हमले की तैयारी कर रहा था। वहीं इस हमले पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
3 आतंकियों के स्केच जारी किए, शाम को होगी कैबिनेट मीटिंग
April 23, 2025 11:58 am
सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं। उन्हें दो स्थानीय आतंकियों का भी सपोर्ट मिला बताया जा रहा है। सरकार ने इस मुद्दे पर शाम छह बजे कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
जल्द होगी सीसीएस की बैठक
April 23, 2025 11:32 am
इस पूरे आतंकी हमले पर पीएम मोदी एनएसए तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से मिलकर घटना की जानकारी ली। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार लोकल सपोर्ट के दम पर इस हमले को अंजाम दिया गया था। गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर से लौटने के तुरंत बाद सीसीएस की बैठक होगी।
पीड़ित परिवारों से मिले अमित शाह
April 23, 2025 11:30 am
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तथा उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद शाह पहलगाम आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंचे।
हमले में मृत लोगों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
April 23, 2025 10:34 am
गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रीनगर में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति पर कायम है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
शिवसेना का विरोध प्रदर्शन
April 23, 2025 10:33 am
घटना के विरोध में शिवसेना आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने इस नृशंस हत्याकांड को ‘मानवता पर हमला’ बताया है और पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।
पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
April 23, 2025 10:33 am
इस हमले के बाद अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों और आम लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम में हेल्प डेस्क बनाया है। आपात स्थिति में सहायता पाने के लिए हेल्प डेस्क नंबर 9596777669, 01932225870 जारी किए गए हैं। इनके अलावा WhatsApp नंबर 9419051940 पर भी संपर्क किया जा सकेगा। पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें।