नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद भवन में सर्वदलीय बैठक खत्म, विपक्ष बोला- सरकार के हर कदम में हम साथ

01:32 PM Apr 24, 2025 IST | Sunil Sharma

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जैसे कि सिंधु जल समझौता रद्द करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा निलंबित करना और अटारी बॉर्डर को बंद करना।

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में मारे गए लोगों की याद में कुछ पल का मौन धारण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात शुरू की और देशवासियों को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत हमेशा दृढ़ रहेगा।

भारत ने उठाए कड़े कदम, रद्द किया सिंधु जल समझौता

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं। सिंधु जल समझौते को निलंबित करना इन कदमों में प्रमुख है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने इस निर्णय के बाद मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में सिंधु नदी के पानी के उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द करके पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि अब आतंकवाद और शांति की प्रक्रिया को समानांतर नहीं चलने दिया जाएगा।

पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा घटाई गई

दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग के बाहर की सुरक्षा को कम कर दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी, लेकिन गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने वहां की बैरिकेडिंग हटा दी। सुरक्षा को घटाने का यह कदम भारत सरकार के द्वारा उठाए गए कड़े निर्णयों के साथ मेल खाता है।

\'सरकार के हर कदम में विपक्ष देगा साथ\'

April 24, 2025 8:59 pm

पहलगाम टेरर अटैक केस में सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने सरकार को कहा है कि वह इस मामले में सरकार के हर कदम में साथ हैं

पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक शुरू, कई बड़े नेता पहुंचे

April 24, 2025 6:13 pm

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं।

श्रीनगर से विशेष फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुए पर्यटक

April 24, 2025 5:14 pm

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जम्मू-कश्मीर से महाराष्ट्र के पर्यटकों को लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था की है। इस फ्लाइट के जरिए यात्रियों को श्रीनगर से मुंबई के लिए रवाना किया गया।

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया से डरा पाकिस्तान

April 24, 2025 3:16 pm

पाक समर्थित आतंकी समूहों द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने देश के नाम एक संदेश जारी किया है। प्रधानमंत्री के संदेश के तुरंत बाद से पाकिस्तानी वायुसेना हाईअलर्ट पर है और अरब सागर में भी नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही पाक ने भारत सीमा पर अपनी सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए विभाजन फैलाने के आरोप

April 24, 2025 2:49 pm

पहलगाम आतंकी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है साथ ही भाजपा पर भी विभाजन की राजनीति करने के आरोप लगाए।

पाकिस्तानी अभिनेता की फिल्म पर लगी रोक

April 24, 2025 2:15 pm

जम्मू-कश्मीर में हाल ही हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर रोक लगा दी है।

उधमपुर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

April 24, 2025 1:34 pm

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। पहले खबरें आ रही थीं कि केवल दो आतंकियों की उपस्थिति की पुष्टि हुई थी, लेकिन जैसे ही मुठभेड़ शुरू हुई, एक जवान शहीद हो गया और अब सुरक्षाबल तीन आतंकियों से मुकाबला कर रहे हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से चौकस हैं।

गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

April 24, 2025 1:32 pm

पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक और रॉ के प्रमुख मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले में दो विदेशी आतंकियों और दो भारतीय मूल के आतंकियों का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article