नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पत्रकार के सूट वाले सवाल पर क्यों बौखला गए ज़ेलेन्स्की, दे दिया ये जवाब

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस में मिले। इस दौरान एक पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा कि वह सूट क्यों नहीं पहनते।
03:24 PM Mar 01, 2025 IST | Vyom Tiwari

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक नया विवाद सामने आया, जिससे दोनों देशों के बीच खटास और गहरी हो गई।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात पहले से ही तनावपूर्ण थी। लेकिन माहौल तब और गरम हो गया जब एक पत्रकार ने जेलेंस्की के पहनावे को लेकर सवाल पूछ लिया। यह सवाल सुनते ही जेलेंस्की भड़क गए, और बातचीत की जगह बहस छिड़ गई। इस घटना ने बैठक को और तनावपूर्ण बना दिया।

जब हंस पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की हमेशा की तरह मिलिट्री स्टाइल की टी-शर्ट और ट्राउजर पहनकर व्हाइट हाउस पहुंचे। वहां एक अमेरिकी पत्रकार ने उनसे पूछा, "आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट नहीं है?"

यह सवाल सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस और कई अधिकारी हंस पड़े। लेकिन जेलेंस्की को यह सवाल पसंद नहीं आया। उन्होंने पत्रकार की ओर देखते हुए सख्त लहजे में जवाब दिया, "आपको कोई समस्या है?"

इस पर पत्रकार ने कहा, "कई अमेरिकियों को यह पसंद नहीं कि व्हाइट हाउस जैसे अहम जगह पर कोई ड्रेस कोड का पालन न करे।"

जब युद्ध खत्म होगा, तब पहनूंगा सूट…

जेलेंस्की ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "जब ये युद्ध खत्म होगा, तब मैं भी सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह, या फिर कुछ अलग शायद महंगा, शायद सस्ता, देखते हैं।"

डोनाल्ड ट्रंप ने माहौल हल्का करने के लिए कहा, "मुझे तुम्हारा पहनावा पसंद है।" लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। सोशल मीडिया पर इस पर बड़ी बहस छिड़ गई। कई लोगों ने सवाल उठाया अगर एलन मस्क कैबिनेट बैठक में टी-शर्ट और कैप पहन सकते हैं, तो जेलेंस्की के पहनावे पर इतनी चर्चा क्यों?

इस बात पर तैयार नहीं हुए Zelensky 

इस मुलाकात का असली मकसद यूक्रेन में मौजूद दुर्लभ खनिजों (Rare Earth Minerals) पर एक डील करना था। अमेरिका चाहता था कि उसे यूक्रेन के इन खनिजों तक पहुंच मिले, ताकि उसकी टेक और डिफेंस इंडस्ट्री को फायदा हो। लेकिन जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं थे।

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं में काफी बहस हुई। जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस ने रूस के साथ कूटनीतिक हल निकालने की सलाह दी, तो जेलेंस्की नाराज़ हो गए। उन्होंने साफ कहा कि अगर अमेरिका रूस पर दबाव नहीं डाल सकता, तो उसे यूक्रेन से किसी तरह के सहयोग की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
JD Vance Ukraine stanceRare Earth Minerals UkraineTrump Zelensky MeetingUkraine warUS foreign policyUS-Ukraine relationsZelensky dress codeZelensky White House controversyअमेरिकी विदेश नीतिजेलेंस्की ड्रेस कोडजेलेंस्की विवादट्रंप और जेलेंस्की मुलाकातदुर्लभ खनिज यूक्रेनयूक्रेन अमेरिका रिश्तेरूस-यूक्रेन युद्धव्हाइट हाउस मीटिंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article