नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जानिए कौन है जारा डार? जो अब PhD छोड़ ओनलीफैंस में बनाएंगी एडल्ट कंटेट

Zara Dar Onlyfans जारा डार इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। जारा एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में यह ऐलान किया कि वह अपनी पीएचडी की पढ़ाई छोड़ ओनलीफैंस पर एडल्ट कंटेंट बनाएगीं
07:06 PM Dec 24, 2024 IST | Vyom Tiwari

Zara Dar Onlyfans: जारा डार, जो अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं, इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वह एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं और न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग जैसी तकनीकी विषयों पर वीडियो बनाती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐलान किया कि वह अपनी पीएचडी की पढ़ाई छोड़ रही हैं और ओनलीफैंस पर एडल्ट कंटेंट बनाने का काम फुल टाइम करेंगी। इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि जारा डार ने इन अफवाहों का खंडन किया है और अपनी स्थिति को स्पष्ट किया है।

PHD छोड़ना मेरा निजी फैसला

जारा डार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि जब मैंने वीडियो बनाया था जिसमें बताया था कि मैंने अपनी पीएचडी क्यों छोड़ दी और क्यों मैंने फुल टाइम ओनलीफैंस को अपनाया, तो इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत सारी गलत सूचनाएं फैल गईं। अभी तक मैंने कोई एक्सक्लूसिव इंटरव्यू नहीं दिया है, इसलिए मैं चाहती हूं कि सही तथ्यों को सभी के सामने लाया जाए। जारा ने बताया कि मेरी पीएचडी इंजीनियरिंग में थी और इसे छोड़ना मेरा खुद का फैसला था।

सोशल मीडिया पर दी जा रही गलत जानकारी 

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि जारा डार पाकिस्तान से हैं। इस पर जारा ने साफ कहा कि वह पाकिस्तान से नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनका असली नाम डार्सी है, लेकिन वह इसे संक्षेप में डार कहकर बुलाती हैं। इसी वजह से कई लोग उन्हें पाकिस्तान की मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर जारा डार समझ लेते हैं। डार ने अपनी एक और पोस्ट में लिखा कि मैं पूरे सम्मान के साथ यह कहना चाहती हूं कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं, बल्कि अमेरिकी हूं। मेरा जन्म और पालन-पोषण अमेरिका में हुआ है। मेरा परिवार अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय संस्कृति का मिश्रण है।

घूमना और जिम जाना करतीं है पसंद 

जारा डार ने एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने कभी भी सोशल मीडिया पर किसी और नाम का इस्तेमाल नहीं किया। यह मेरा सिर्फ एक ही एक्स अकाउंट है। अफसोस की बात है कि मैंने बहुत से लोगों को मेरे बारे में डीपफेक कंटेंट शेयर करते हुए देखा है, और कुछ लोग उन पर विश्वास भी कर बैठे हैं। इस बारे में मैंने दो साल पहले एक ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से लिखा था।’

जारा डार का जन्म अमेरिका के टेक्सास में हुआ था, और वहीं पर उनकी परवरिश हुई। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर कंप्यूटर साइंस और तकनीक पर वीडियो बनाना शुरू किया। जारा को इंजीनियरिंग के अलावा पढ़ना, जिम जाना और बाहर घूमना बहुत पसंद है।

 

 

ये भी पढ़े:

Tags :
engineering dropout Zara DarOnlyFans decisionPhD to OnlyFansZara DarZara Dar controversyZara Dar factsZara Dar InstagramZara Dar OnlyfansZara Dar real storyZara Dar social media rumorsओनलीफैंसजारा डारजारा डार असली कहानीजारा डार इंस्टाग्रामजारा डार पोस्टजारा डार विवादजारा डार सोशल मीडिया अफवाहेंपीएचडी छोड़ना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article