नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप क्यों कर रहे यूएसएआईडी में बड़ी छंटनी? क्या है इसके पीछे की वजह

ट्रंप ने अमेरिका अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) पर सख्ती दिखाई है। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन हजारों कर्मचारियों की नौकरियां खत्म करने की योजना बना रहा है।
08:44 AM Feb 07, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) पर सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि यूएसएआईडी के 600 कर्मचारियों की एजेंसी के कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच बंद कर दी गई है। अब विदेशी मीडिया रॉयटर्स के सूत्रों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन इस एजेंसी में बड़े स्तर पर छंटनी करने की योजना बना रहा है।

यूएसएआईडी में दुनियाभर में करीब 10,000 कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन अब सिर्फ 300 लोगों को ही काम पर रखने की बात कही जा रही है।

एजेंसी के कर्मचारियों को हाल ही में एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उन्हें वाशिंगटन स्थित मुख्यालय से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था। अब सूत्रों का कहना है कि इस एजेंसी में सिर्फ 294 कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति मिलेगी। यह फैसला हजारों कर्मचारियों की नौकरियों पर संकट खड़ा कर सकता है।

294 लोगों की ही बचेगी नौकरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने आरोप लगाया कि यूएसएआईडी (USAID) एजेंसी के कुछ कर्मचारी भ्रष्ट थे और पैसों की हेराफेरी हुई थी। इस आरोप के बाद, एजेंसी ने सख्त कदम उठाते हुए दर्जनों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया और सैकड़ों ठेकेदारों को नौकरी से हटा दिया।

अब ताज़ा जानकारी के मुताबिक, हजारों कर्मचारियों में से सिर्फ 294 को ही उनकी नौकरी पर बनाए रखा जाएगा। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि वे दुनिया भर में काम कर रहे यूएसएआईडी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजेंगे और विदेशों में तैनात हजारों कर्मियों को वापस बुलाया जाएगा।

यूएसएआईडी में कर्मचारियों की छंटनी

कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (CRS) के अनुसार, यूएसएआईडी (USAID) ने दुनियाभर में 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है, जिनमें से दो-तिहाई कर्मचारी अमेरिका से बाहर काम कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2023 में एजेंसी की कमाई $40 बिलियन से ज्यादा रही।

लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के नोटिस मिलने लगे हैं।

यूएसएआईडी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार, 7 फरवरी की आधी रात तक केवल ज़रूरी कामकाज, मुख्य लीडर और कुछ विशेष कार्यक्रमों से जुड़े कर्मचारियों को छोड़कर, बाकी सभी स्टाफ को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया जाएगा।

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को काम पर बनाए रखा जाएगा, उन्हें दोपहर 3 बजे तक इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

क्या है USAID?

यूएसएआईडी (USAID) अमेरिका की एक स्वतंत्र एजेंसी है, जो दूसरे देशों को मदद और विकास सहायता देने का काम करती है। इसकी शुरुआत 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने की थी। यह एजेंसी उन देशों की मदद करती है, जो युद्ध, महामारी या गंभीर बीमारियों से जूझ रहे होते हैं। साल 2023 में इसने करीब 130 देशों को सहायता दी थी। सीआरएस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसएआईडी ने सबसे ज्यादा मदद यूक्रेन, इथियोपिया, जॉर्डन, कांगो, सोमालिया, यमन और अफगानिस्तान को दी थी।

एलन मस्क का ऐलान

एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने हाल ही में अमेरिकी सहायता और विकास एजेंसी (USAID) पर लिबरल विचारों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। ट्रंप प्रशासन ने USAID के दो शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है।

एलन मस्क ने बिना किसी ठोस सबूत के USAID को "एक आपराधिक संगठन" बताया और कहा कि "अब इसे खत्म करने का समय आ गया है।" यह बयान मस्क के नेतृत्व में चल रहे सरकारी खर्च में कटौती के अभियान के तहत आया है। उनका नया विभाग Department of Government Efficiency (DOGE) सरकारी खर्च को कम करने और पुनर्गठन की दिशा में काम कर रहा है।

 

यह भी पढ़े:

बर्बाद हुए गाजा पर ट्रंप क्यों करना चाहते है कब्जा? क्या होगा इसमें अमेरिका को फायदा?

Tags :
Elon Musk DOGEElon Musk USAID controversyTrump administration layoffsTrump USAID firingsUS government layoffsUSAID budget cutsUSAID corruptionUSAID job cutsUSAID layoffsUSAID ShutdownUSAID कर्मचारियों की नौकरीUSAID छंटनीUSAID बंदUSAID विवादएलन मस्क का बयानएलन मस्क की नई योजनाट्रंप का नया फैसलाट्रंप प्रशासन की बड़ी कार्रवाईसरकारी खर्च में कटौती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article