America: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड का भारत दौरा...कहां-कहां जाएंगे डेविड?
US Vice President's India visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस भारत आ रहे हैं। वह फिलहाल इटली दौरे पर हैं, इसके बाद 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। (US Vice President's India visit) अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड का यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है। इसके बाद जेम्स डेविड देश के कुछ और चर्चित सिटीज की विजिट भी करेंगे। डेविड वेंस का क्या कार्यक्रम है? वह किन-किन शहरों में जाएंगे? आपको बताते हैं...
भारत आ रहे अमेरिकी उप राष्ट्रपति !
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। जेम्स डेविड भारत पहुंचने के बाद सबसे पहले PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात देश की राजधानी दिल्ली में होगी। इसके बाद जेम्स डेविड कुछ और ख्यातनाम शहरों की विजिट भी करेंगे। इनमें राजस्थान में पिंकसिटी के नाम से विख्यात गुलाबी शहर जयपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को डेविड वेंस जयपुर और फिर आगरा की विजिट कर सकते हैं।
गुलाबी शहर में होगा संबोधन
पिंकसिटी में आमेर में डेविड वेंस का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा। उन्हें जोधपुर साफा पहनाया जाएगा। वहीं इस दौरान वेंस के सामने भारतीय कठपुतली कला के प्रदर्शन का भी कार्यक्रम है। डेविड वेंस जयपुर के आमेर महल में लोक नृत्य के बीच राजस्थानी व्यंजनों के जायके का लुत्फ लेते भी नजर आएंगे। इसके बाद उनका जयपुर सिटी पैलेस जाने का भी कार्यक्रम है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। डेविड वेंस 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे।
आगरा में ताज महल का करेंगे दीदार
जेम्स डेविड वेंस का यात्रा कार्यक्रम भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के उप राष्ट्रपति डेविड वेंस 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंचेंगे। 23 अप्रैल को वह जयपुर से विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के आगरा जाएंगे। यहां वह ताज महल का दीदार करेंगे। 23 अप्रैल को ही दोपहर बाद जयपुर वापस लौट आएंगे। वहीं 24 अप्रैल को अमेरिकी उप राष्ट्रपति का अमेरिका के विशेष विमान से वाशिंगटन के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी उप राष्ट्रपति पारिवारिक सदस्यों के साथ भारत आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Donald Trump: तुम बेवकूफ, भयानक लोग... रुस- यूक्रेन विवाद पर क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रम्प?
यह भी पढ़ें: जल्द भारत आएंगे एलन मस्क, AI-टेक्नोलॉजी को लेकर हो सकते हैं बड़े समझौते
.