दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस, पालम एयरबेस पर लैंड हुआ विमान, अष्विनी वैष्णव ने किया स्वागत
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे एवान, विवेक और मिराबेल भी आए हैं। वेंस परिवार रोम के चिआम्पिनो एयरपोर्ट से एयर फोर्स टू विमान में सवार होकर भारत के लिए रवाना हुआ था। सुबह करीब 9:30 बजे उनका विमान नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरा। यहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पालम एयरबेस से निकलने के बाद वेंस अपने परिवार के साथ सीधे अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए।
दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
दिल्ली में इन दिनों सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए हैं क्योंकि एक बड़ा अमेरिकी दौरा चल रहा है। अमेरिका से आए डेलिगेशन में पेंटागन और विदेश विभाग के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये टीम दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगी, जहां उनकी कई अहम मीटिंग्स और सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे।
सोमवार की शाम अमेरिकी प्रतिनिधि वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बात होगी। साथ ही दोनों देशों की रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर भी चर्चा होनी है। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बना हुआ है।
अक्षरधाम मंदिर में करेंगे दर्शन
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे पर कई अहम लोग उनके साथ बैठकों में शामिल होंगे, जैसे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भारत में अमेरिका के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा। दिल्ली आने के बाद वेंस परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे और एक लोकल हैंडीक्राफ्ट मार्केट भी घूमेंगे। रुकने के लिए वेंस परिवार ने आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल को चुना है।
जयपुर और आगरा भी जाएगा वेन्स परिवार
मंगलवार को वेंस परिवार जयपुर पहुंचेगा। वहां वे आमेर किले समेत कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों पर घूमने जाएंगे। शाम के समय वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा में हिस्सा लेंगे। इस सभा में कई कूटनीतिज्ञ, नीति बनाने वाले विशेषज्ञ और सरकारी अफसर शामिल हो सकते हैं। इस दौरान वेंस का भाषण भारत और अमेरिका के रिश्तों की दिशा पर होगा, खासकर ट्रंप सरकार के समय को ध्यान में रखते हुए। अगले दिन वे आगरा रवाना होंगे। आगरा में ताजमहल और शिल्पग्राम देखने जाएंगे और उसी शाम जयपुर लौट आएंगे।
यह भी पढ़े:
.