नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान, कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु में लगे पोस्टर

अमेरिका में आज 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसा मान जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे (us election results 2024) आने में कुछ दिन लग सकते हैं।
09:53 AM Nov 05, 2024 IST | Shiwani Singh

अमेरिका में आज 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। वोटिंग कुछ ही घंटो में शुरु हो जाएगी। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अहम माना जा रहा है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है। दुनियाभर की निगहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई हैं। ऐसा मान जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे (us election results 2024) आने में कुछ दिन लग सकते हैं।

उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार कौन?

बता दें कि कमला हैरिस मौजूदा उपराष्ट्रपति है। उन्होंने इस पद के लिए मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को उम्मीदवार बनाया है। वहीं ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस को मैदान में उतारा है।

कब शुरु होंगे मतदान?

भारतीय समय के मुताबिक, अमेरिका में वोटिंग मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे शुरु हो जाएगी। यह प्रक्रिया अगले दिन बुधवार को सुबह 6 बजे तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल हो रहे अमेरिकी चुनाव के नतीजों की घोषणा ( american election results date 2024)  में कुछ दिन लग सकते हैं।

रिजस्ट आने में लग सकता है समय?

अमेरिका में हुए अन्य राष्ट्रपति चुनाओं की बात करें तो वोटिंग संपन्न हो जाने के बाद उसी दिन ही रिजस्ट (american election results time) की घोषणा कर दी जाती है। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा है इसलिए ऐसा माना जा रहा है लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। जब साल 2020 में 3 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था, तो जो बाइडेन को 4 दिन बाद 7 नवंबर को विजेता घोषित किया गया था।

कमला के समर्थन में तमिलनाडु में लगे पोस्टर

अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव की धूम भारत में भी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु में उनकी नानी के गांव थुलासेंद्रापुरम में पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि कमला हैरिस के नाना नानी तमिलनाडु में एक छोटे से गांव थुलासेंद्रापुरम में रहते थे।

कमला की मां 19 साल की उम्र में अमेरिका आ गई थीं

कमला की मां तमिलनाडु की ब्रेस्ट कैंचर रिसर्चर श्यामला गोपालन थीं और पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के थे। कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी मां 19 साल की उम्र में अमेरिका अकेली आ गयीं थी। मेरी मां एक वैज्ञानिक थी, वह सिविल राइट एक्टिविस्ट थी। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को गर्व के साथ पाला।

कमला की जड़े आज भी भारतीय परंपराओं से जुड़ी

बता दें कि कमला हैरिस की जड़े आज भी भारतीय परंपराओं से जुड़ी हुई हैं। एक अंग्रेजी अख़बर में छपी खबर के मुताबिक, जब कमला हैरिस की मां का निधन हुआ तो वे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनकी अस्थियां समुद्र में प्रवाहित करना चहाती थी। इसके लिए कमला और उनकी बहन भारत आईं और उन्होंने चन्नई में अपनी मां की अस्थियां समुद्र में प्रवाहित की।

ये भी पढ़ेंः

क्या है अमेरिकी चुनावों की प्रक्रिया, EVM या बैलेट? जानिए कैसे होती है वोटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप या हैरिस, कौन जीतेगा? सर्वे और सट्टा बाजार, दोनों कह रहे हैं अलग-अलग कहानियां

कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, लाठी-डंडों से लोगों को पीटा, ट्रूडो ने की निंदा

Tags :
america election resultAmerica Preseident Electionamerican election results date 2024american election results timeamerican president election votingDonald Trumpelection results usaKamala Harriskamala harris and donal trumpnovember 5us election date 2024us election liveus election results 2024us elections 2024 results dateus presidential election 2024 result dateus result datewho won us electionsअमरेका राष्ट्रपति चुनावकमला हैरिसडोनाल्ड ट्रंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article