• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चीन पर टैरिफ लगाकर बोले ट्रंप, "भारत के साथ बात काफी आगे बढ़ी"

अमेरिका ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 125% का भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। वहीं, 75 देशों को अस्थायी राहत देते हुए उनके टैरिफ 90...
featured-img

अमेरिका ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 125% का भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। वहीं, 75 देशों को अस्थायी राहत देते हुए उनके टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिए गए हैं। इस बीच अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि भारत, कोरिया सहित कुछ देशों से टैरिफ को लेकर उसकी वार्ता चल रही है जो काफी आगे बढ़ चुकी है।

भारत को अमेरिका ने बताया भरोसेमंद ट्रेड पार्टनर

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि "भारत वो देश है जो टैरिफ जैसे जटिल मुद्दों पर बातचीत के लिए सबसे आगे आ रहा है।" भारत की सक्रियता बताती है कि वह सिर्फ एक उभरती अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि एक रणनीतिक व्यापारिक सहयोगी भी है। अमेरिका अब भारत, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ नई व्यापारिक साझेदारी की तरफ बढ़ रहा है।

Trump Modi

चीन पर इसलिए लगाया गया टैरिफ

ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि चीन ग्लोबल मार्केट में अनुचित व्यापारिक प्रथाएं अपना रहा है, जिससे न सिर्फ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है, बल्कि पूरी दुनिया में असंतुलन फैल रहा है। स्कॉट बेसेंट ने स्पष्ट कहा कि ये टैरिफ सिर्फ चीन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन सभी देशों पर लागू होंगे जो वैश्विक व्यापार नियमों की अनदेखी करते हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा, “दुनिया अब अमेरिका की ओर देख रही है”

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया से कहा कि अब दुनिया चीन नहीं, अमेरिका की तरफ देख रही है, क्योंकि सभी देशों को हमारे बाजार की ज़रूरत है। उन्होंने आगे जोड़ा कि ट्रंप की किताब ‘The Art of the Deal’ को लोग भले ही भूल गए हों, लेकिन अब अमेरिका फिर से ग्लोबल ट्रेड का सेंटर बन रहा है।

चीन ने भी दी प्रतिक्रिया, बढ़ाया टैरिफ

चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर पहले से लगाए गए 34% टैरिफ को 84% तक बढ़ा दिया। इसका सीधा जवाब अमेरिका ने 125% टैरिफ लगाकर दिया, और इसके साथ ही 75 अन्य देशों को 90 दिनों की डील विंडो दी गई है।

US China trade war

भारत को मिलेगा बड़ा फायदा

यदि भारत इस मौके का सही फायदा उठाता है, तो आने वाले समय में उसके लिए कई नए अवसर खुलेंगे जैसे भारत को अमेरिकी बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी। अमेरिका के साथ रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी मजबूत होगी और भारत ग्लोबल ट्रेड मैप पर एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेगा।

टैरिफ जंग से शुरू होगा एक नया युग

राष्ट्रपति ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट’ नीति एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है। आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि क्या यह टकराव तनाव को बढ़ाएगा या किसी नए वैश्विक व्यापारिक संतुलन को जन्म देगा। आने वाले समय में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह अभी देखने वाली चीज है लेकिन फिलहाल इस टैरिफ जंग के चलते पूरी दुनिया में अव्यवस्था का सा माहौल फैलने लगा है जो जल्द शांत होता नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें:

Tariff War: चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ, एक्शन से तिलमिला उठे ट्रंप

US Tariff Impact: अमेरिका के आगे क्यों गिडगिडाया बांग्लादेश ? ट्रम्प से मांगी तीन महीने की मोहलत

Penguin Tariffs: ट्रंप पर छाया टैरिफ का बुखार, इंसान ही नहीं पेंगुइन्स को भी नहीं बख्शा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज