नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका ने चीन पर लगाया 104% टैरिफ, कहा- जवाबी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, लेविट ने चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर लगाए गए 34% टैरिफ को एक गलती करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका पर कोई भी हमला होगा तो उसका जवाब हमेशा मजबूत और सशक्त होगा। य
08:09 AM Apr 09, 2025 IST | Sunil Sharma

अमेरिका ने चीन के खिलाफ व्यापार युद्ध में एक और बड़ा कदम उठाते हुए 104% का टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव, कैरोलिना लेविट ने इसे चीन द्वारा किए गए गलत कदम का जवाब बताया। उन्होंने कहा कि चीन ने अमेरिका के खिलाफ जो कदम उठाए, उससे केवल चीन को खुद को नुकसान होगा। इस टैरिफ को बुधवार, 9 अप्रैल को रात 12:01 बजे से लागू किया जाएगा।

चीन की जवाबी कार्रवाई को बताया गलत

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, लेविट ने चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर लगाए गए 34% टैरिफ को एक गलती करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका पर कोई भी हमला होगा तो उसका जवाब हमेशा मजबूत और सशक्त होगा। यही कारण है कि हम चीन पर 104% का टैरिफ लगा रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा- ‘इकोनॉमिक सरेंडर का युग खत्म हुआ’

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि अब अमेरिकी श्रमिकों और कंपनियों को नुकसान पहुंचाने वाली व्यापार नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अब वह समय नहीं है जब अमेरिका चुप रहेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी वर्कर्स और कंपनियों के हितों को प्राथमिकता दी है। अब हम किसी भी तरह की मूर्खतापूर्ण व्यापार नीति को स्वीकार नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा कि चीन जैसे देशों को यह समझने की जरूरत है कि अमेरिका अब पहले जैसा नहीं रहेगा। राष्ट्रपति ट्रंप के पास एक मजबूत तंत्र है, और वह किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं आएंगे।

अब तक 70 देशों ने ट्रंप से संपर्क किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेविट ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नया टैरिफ लागू किए जाने के बाद से लगभग 70 देशों ने उनके साथ व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए संपर्क किया है। उन्होंने कहा, “हमारी रणनीति केवल मौद्रिक टैरिफ तक सीमित नहीं है, बल्कि हम उन गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाओं पर भी ध्यान दे रहे हैं जो अन्य देशों ने अमेरिका पर लगाई हैं।”

चीन की प्रतिक्रियाओं पर ट्रंप का सख्त रुख

आपको बता दें कि इससे पहले, 2 अप्रैल को ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने अपने टैरिफ को कम नहीं किया तो वह उसे 50% तक बढ़ा देंगे। चीन ने इस कार्रवाई को एकतरफा और धमकी देने वाला कदम बताया, लेकिन अमेरिका ने इसे पूरी तरह से उचित ठहराया। चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी जिसके जवाब में ट्रंप प्रशासन ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ करने का निर्णय़ लिया है। हालांकि चीन ने नए टैरिफ को अमेरिका द्वारा धमकाने वाला कदम बताया है।

यह भी पढ़ें:

US Tariff Impact: अमेरिका के आगे क्यों गिडगिडाया बांग्लादेश ? ट्रम्प से मांगी तीन महीने की मोहलत

Reciprocal Tariff: जूते से कार तक..... 9 अप्रैल से पहले अमेरिका में मची खरीदारी की लूट!

Penguin Tariffs: ट्रंप पर छाया टैरिफ का बुखार, इंसान ही नहीं पेंगुइन्स को भी नहीं बख्शा!

Tags :
America NewsChina economyChina NewsChina reciprocal tariffus china trade warUS economyUS imposes 104% tariffUS NewsWhite HouseWhite House press secretary Carolina Levittworld economyWorld Newsअमेरिका ने लगाया 104% टैरिफअमेरिका न्यूज़अमेरिका-चीन ट्रेड वॉरचीनरेसिप्रोकल टैरिफव्हाइट हाउसव्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article