नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला! अमेरिका में हेल्थ डिपार्टमेंट में बड़ी छंटनी, 10000 कर्मचारियों की गई नौकरी

अमेरिका के हेल्थ डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव, 10,000 कर्मचारियों की नौकरी गई। ट्रंप प्रशासन का दावा- विभाग को प्रभावी और आधुनिक बनाया जा रहा है।
12:20 PM Apr 02, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के दौरान एक और बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। इस बार असर स्वास्थ्य विभाग पर पड़ेगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने कहा है कि वे अपने विभाग का साइज छोटा करने जा रहे हैं। इससे करीब 10,000 लोगों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी और कई रीजनल ऑफिस भी बंद कर दिए जाएंगे।

पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में कुल 82,000 कर्मचारी थे, लेकिन इस बदलाव और पहले हुए वॉलंटरी डिपार्चर्स (यानी जो लोग पहले ही नौकरी छोड़ चुके हैं) के बाद संख्या घटकर 62,000 रह जाएगी।

वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के मुताबिक, जिन कर्मचारियों की छंटनी हो रही है, वे बीमारी के प्रकोप से निपटने, नई दवाओं की मंजूरी देने और गरीब अमेरिकियों को बीमा उपलब्ध कराने जैसे अहम कामों से जुड़े थे।

ट्रंप सरकार में 10,000 कर्मचारियों ने छोड़ी स्वास्थ्य विभाग की नौकरी  

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान करीब 10,000 कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग छोड़ने का फैसला किया। यह लोग अपनी मर्जी से नौकरी छोड़कर गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला विभाग के कामकाज को केंद्रीकृत (Centralized) करने के तहत लिया गया। इसके तहत कम्युनिकेशन, खरीद, ह्यूमन रिसोर्स, आईटी और पॉलिसी प्लानिंग जैसे विभागों को मिलाकर एक संगठित ढांचा तैयार किया जा रहा है।

रिस्ट्रक्चरिंग के तहत कैनेडी नाम के अधिकारी एक नया डिवीजन बना रहे हैं, जिसका नाम होगा "एडमिनिस्ट्रेशन फॉर ए हेल्दी अमेरिका"। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की 28 डिवीजनों को मिलाकर 15 नई डिवीज़न बनाई जाएंगी।

इसका क्या होगा असर?

अमेरिका में स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रही छंटनी दरअसल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीति का हिस्सा है। इस नीति के तहत कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या नौकरी छोड़ने के लिए विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां जाने से बीमारियों की निगरानी, अस्पतालों की जांच और स्वास्थ्य बीमा सेवाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि, सरकार का कहना है कि यह कदम विभाग को ज्यादा प्रभावी और आधुनिक बनाने के लिए उठाया गया है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
health sector layoffshealth workers job losshealthcare policy changesjob cuts in AmericaRobert F. Kennedy Jr.Trump administration layoffsTrump healthcare reformsUS government job cutsUS health department job cutsUS healthcare restructuring

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article