नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'Trade War' शुरू! कनाडा-मैक्सिको का अमेरिका पर टैरिफ, चीन की WTO धमकी

जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के टैरिफ के जवाब में ट्रेड वॉर की शुरुआत कर दी है। शनिवार रात उन्होंने अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की।
01:52 PM Feb 02, 2025 IST | Vyom Tiwari
featuredImage featuredImage

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामानों पर भारी टैरिफ (कर) लगा दिया है, जिससे ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) शुरू हो गया है। इसके जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अमेरिकी सामानों पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के फैसले के जवाब में कनाडा अब 155 अरब अमेरिकी डॉलर के सामान पर यह टैरिफ लगाएगा।

इसके साथ ही ट्रूडो ने कनाडा के लोगों से अपील की कि वे अपने देश में बने उत्पाद खरीदें और विदेश जाने के बजाय कनाडा में ही छुट्टियां बिताएं। आमतौर पर बड़ी संख्या में कनाडाई नागरिक छुट्टियां मनाने अमेरिका जाते हैं, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था को फायदा होता है। अब ट्रूडो चाहते हैं कि यह पैसा कनाडा में ही खर्च हो।

टैरिफ बढ़ोतरी पर चीन ने जताई आपत्ति

चीन ने अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले का विरोध किया है और इसे विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन बताया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का यह कदम गलत है और इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा।

दरअसल, शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले कुछ उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाली वस्तुओं पर 25% (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन से आयातित सामान पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कदम 'अवैध प्रवासियों' और 'ड्रग तस्करी' के खतरे को देखते हुए उठाया गया है।

चीन ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अमेरिका की यह नीति न सिर्फ वैश्विक व्यापार नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों में भी खटास आएगी। चीन ने संकेत दिया है कि अगर अमेरिका ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो वह इस मामले को WTO में उठाएगा।

जवाब में कनाडा ने भी लगाए टैरिफ 

ट्रंप की घोषणा के बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को जवाबी कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा, "अमेरिका के ट्रेड एक्शन के जवाब में, हम 155 अरब डॉलर की अमेरिकी वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाएंगे।"

ट्रूडो ने यह भी साफ किया कि कनाडा की प्रतिक्रिया भी उतनी ही कड़ी और असरदार होगी जितनी अमेरिका की। इस टैरिफ में रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजें जैसे अमेरिकी बीयर, वाइन, बोरबॉन, फल, फलों के जूस, संतरे का जूस और सब्जियां शामिल होंगी। इसके अलावा, इत्र, कपड़े, जूते, घरेलू उपकरण, फर्नीचर और खेल उपकरण जैसी चीजों पर भी असर पड़ेगा।

ट्रूडो ने आगे कहा कि लकड़ी, प्लास्टिक और अन्य जरूरी सामग्रियों पर भी यह टैरिफ लागू होगा। उनका संदेश साफ था – अगर अमेरिका आर्थिक दबाव बनाएगा, तो कनाडा भी उतना ही मजबूत जवाब देगा।

मैक्सिको भी लगाएगा टैरिफ 

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) का जवाब देने के लिए नए टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने अमेरिका के उस आरोप को भी खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि उनका प्रशासन आपराधिक संगठनों से जुड़ा हुआ है।

शिनबाम ने उल्टा अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसके हथियार डीलर अवैध समूहों को हथियार बेच रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर कोई गठबंधन (सांठगांठ) है, तो वह अमेरिका के हथियार उद्योग और अपराधी संगठनों के बीच है, क्योंकि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद जनवरी में यह पुष्टि की थी कि ये हथियार उन तक पहुंच रहे हैं।"

रविवार को उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को निर्देश दिया कि वे अमेरिकी टैरिफ के जवाब में नए आयात शुल्क और अन्य कड़े नियम लागू करें।

 

यह भी पढ़े:

कनाडा, मेक्सिको और चीन पर लग गए टैरिफ, ट्रंप ने आदेश पर किए हस्ताक्षर

Tags :
China US tradeJustin Trudeau responseMexico import taxtrade warTrump tariffsUS Canada tariffUS economy impactWTO disputeWTO विवादअमेरिका-कनाडा टैरिफअमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असरचीन-अमेरिका व्यापारजस्टिन ट्रूडो का जवाबट्रंप टैरिफमैक्सिको आयात करव्यापार युद्ध

ट्रेंडिंग खबरें