• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

‘अब अमेरिका के साथ सभी पुराने रिश्ते खत्म’... कनाडा के पीएम कार्नी ने क्यों कह दी ये बात?

अमेरिका द्वारा ऑटोमोबाइल पर भारी टैरिफ लगाने के बाद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि अब दोनों देशों के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहेंगे।
featured-img

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने के फैसले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है। इसी बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब अमेरिका और कनाडा के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का दौर "खत्म हो गया है।"

यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में बने बिना आने वाले सभी वाहनों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नया नियम अगले हफ्ते से लागू होगा, जिससे कनाडा की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस फैसले से कनाडा में इस सेक्टर से जुड़े करीब 5 लाख लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा सकता है।

पीएम मार्क कार्नी ने क्या कहा?

ट्रंप के इस ऐलान के बाद, पीएम कार्नी ने कनाडा में 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले अपना चुनावी अभियान रोक दिया। वे तुरंत ओटावा लौटे, जहां उन्होंने अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की रणनीति पर चर्चा हुई।

पीएम कार्नी ने ट्रंप द्वारा लगाए गए ऑटो टैरिफ को "अनुचित" करार दिया और कहा कि यह दोनों देशों के बीच हुए मौजूदा व्यापार समझौतों का उल्लंघन है।

साथ ही, उन्होंने कनाडा और अमेरिका के रिश्तों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कनाडाई नागरिकों को आगाह किया कि ट्रंप ने इन संबंधों को स्थायी रूप से बदल दिया है। अब भविष्य में किसी भी व्यापार समझौते की परवाह किए बिना, "पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा।"

कनाडा ने अमेरिका से पुराने रिश्ते खत्म किए

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ पुराने संबंध खत्म करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब दोनों देशों के बीच आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य सहयोग का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहेगा।

कार्नी ने साफ किया कि कनाडा अमेरिका द्वारा लगाए गए ऑटो टैरिफ के खिलाफ कड़ा जवाब देगा। उन्होंने कहा, "हम इन टैरिफों के खिलाफ मजबूती से खड़े होंगे, अपनी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित रखेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारी जवाबी कार्रवाई ऐसी होगी, जिससे अमेरिका पर ज्यादा असर पड़े और कनाडा को कम नुकसान हो।"

गौरतलब है कि कार्नी ने 14 मार्च को जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री पद संभाला था। आमतौर पर, नया कनाडाई प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति से जल्द ही बातचीत करता है, लेकिन अभी तक कार्नी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज