नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जयशंकर के दौरे से पहले अमेरिका ने बांग्लादेश को चेताया, हिन्दू हिंसा को लेकर यूनुस को लताड़ा

भारतीय विदेश मंत्री आज अपने 6 दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंच रहे हैं। लेकिन इसके पहले ही अमेरिका ने बांग्लादेश को हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कड़ी हिदायत दी है।
10:34 AM Dec 24, 2024 IST | Vyom Tiwari
मोहम्मद यूनुस, एस जयशंकर

अमेरिका ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को कड़ी चेतावनी दी है। सोमवार को अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन ने मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। इस बातचीत में सुलिवन ने यूनुस से कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। यूनुस ने इस पर सहमति जताई और सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।

व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने सभी धर्मों के लोगों के मानवाधिकार की सुरक्षा और सम्मान करने की प्रतिबद्धता जताई है। बाइडेन प्रशासन ने यह कदम डोनाल्ड ट्रंप से सत्ता संभालने से पहले उठाया, और बांग्लादेश से इस बातचीत को कई तरह से देखा जा रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे अमेरिका 

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से 6 दिन के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस बीच, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मामला भारत ने पूरी ताकत से उठाया है। उम्मीद है कि जयशंकर इस मुद्दे को अमेरिका में भी प्रमुखता से उठाएंगे।

लेकिन जैसे ही जयशंकर की फ्लाइट ने उड़ान भरी, बांग्लादेश में हलचल मच गई। खबर है कि अमेरिका में प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को कड़ी फटकार लगाई गई, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा देने की बात मान ली। इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है।

अमेरिकी सांसद ने बांग्लादेश में हिंदुओं को लेकर चिंता जताई 

अमेरिका के भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने व्हाइट हाउस से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। थानेदार ने कहा, ‘अमेरिका हमेशा से उत्पीड़न के खिलाफ खड़ा रहा है। हमें इस बार भी मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। हमें बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस से बातचीत कर, देश में शांति, समानता और न्याय सुनिश्चित करने की अपील करनी चाहिए।’

बांग्लादेश में थम नहीं रही हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो हफ्तों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर गंभीर हमले किए गए हैं। हिंदू एक्शन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्सव चक्रवर्ती ने कहा कि बीते साढ़े पांच महीने में बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, वह यह दिखाता है कि मोहम्मद यूनुस की सरकार हालात को संभालने में नाकाम रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जमात-ए-इस्लामी के लोग मंदिरों को आग लगा रहे हैं, लोगों की हत्या कर रहे हैं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं और हिंदू पुजारियों व नेताओं को कैद कर उन पर अत्याचार कर रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Bangladesh attacksBangladesh Hindu violenceHindu minoritiesIndia US diplomacyMohammad YunusReligious violence BangladeshUS pressure on BangladeshUS warns Bangladeshअमेरिका का दबावबांग्लादेश हिंदू अल्पसंख्यकबांग्लादेश हिंसामोहम्मद यूनुसहिंदू सुरक्षा बांग्लादेशहिन्दू हिंसा बांग्लादेश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article