नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

डेनवर एयरपोर्ट पर विमान में भीषण आग, गेट पर खड़े-खड़े जल उठा इंजन, 178 लोग थे सवार

अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 में डेनवर एयरपोर्ट पर आग लग गई। विमान में 172 यात्री थे, लेकिन सभी सुरक्षित बचाए गए। यह घटना गेट C38 पर हुई।
09:14 AM Mar 14, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस विमान में कुल 172 यात्री सवार थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

जब आग लगी, तब विमान एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर खड़ा था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विमान के चारों ओर धुआं उठता दिख रहा है, जिससे पता चलता है कि आग काफी भयानक थी। हालांकि, एयरपोर्ट के स्टाफ ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। यह विमान बोइंग 737-800 मॉडल का था।

विमान में 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे

अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 ने कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसे डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली और गेट तक पहुंच गई। लेकिन इसके बाद इंजन में समस्या आ गई। विमान में कुल 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर टर्मिनल तक पहुंचा दिया गया।

 

अमेरिका में हाल के महीनों में कई विमान हादसे हुए हैं।  

कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना  

कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।

वॉशिंगटन डीसी में बड़ा हादसा  

वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब अमेरिकी एयरलाइंस के विमान की टक्कर सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलीकॉप्टर से हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में विमान में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई।

फिलाडेल्फिया में मेडिकल विमान क्रैश  

पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 6 लोग सवार थे।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
airline safety issuesairport fireaviation accidentsaviation safety newsBoeing 737-800 fireDenver Airport incidentEmergency LandingPlane catches fireplane fire videoUS Airlines flight emergencyअमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइटइमरजेंसी लैंडिंगएयरलाइन सुरक्षाडेनवर एयरपोर्ट हादसाबोइंग 737-800 आगविमान आपातकालविमान दुर्घटनाविमान में आगविमान हादसे की खबरहवाई यात्रा संकट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article