नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

यूक्रेन में कड़ाके की ठंड से पहले रूस का बड़ा हमला, 10 लाख लोगों पर बिजली संकट

शीत ऋतु की दस्तक के साथ रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों पर किया बड़ा हमला, पश्चिमी देशों की मदद पर पुतिन ने दिखाई आक्रामक मुद्रा
01:27 PM Nov 29, 2024 IST | Vyom Tiwari

Russia Ukraine War: गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों पर बड़ा हमला किया, जिससे देश के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। इस हमले से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला

गुरुवार की रात रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों पर बड़ा हमला किया। इस हमले में रूस ने क्रूज मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने करीब 100 मिसाइलें और 90 से ज्यादा ड्रोन दागे। हालांकि, यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि उन्होंने 79 मिसाइलों और 35 ड्रोन को नष्ट कर दिया।

इस हमले से यूक्रेन के मध्य, पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। लवीव क्षेत्र में 5,23,000 से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। वहीं, रिवने क्षेत्र में 2,80,000 और वोलिन क्षेत्र में 2,15,000 घर बिजली के बिना हैं। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गलुशेंको ने कहा कि देश के ऊर्जा क्षेत्र पर बड़ा हमला हुआ है और आपातकालीन बिजली कटौती लागू की गई है।

पुतिन की परमाणु युद्ध की धमकी

इस हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर यूक्रेन को परमाणु हथियार मिलते हैं, तो रूस अपने पास मौजूद सभी विनाशकारी हथियारों का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को परमाणु हथियार देना परमाणु अप्रसार संधि का उल्लंघन होगा।

पुतिन ने यह भी चेतावनी दी कि रूस कीव के महत्वपूर्ण भवनों को निशाना बना सकता है। उन्होंने कहा कि रूस की नई ओर्शनिक हाइपरसोनिक मिसाइल को कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम रोक नहीं सकता। उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन से अपील की कि वे यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देकर युद्ध को और न बढ़ाएं।

यूक्रेन ने एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को ‘स्पष्ट और गंभीर’ बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला दिखाता है कि रूस शांति नहीं चाहता। जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है और कहा है कि यूक्रेन को और अधिक एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है।

अमेरिका और यूरोपीय संघ ने रूस के इस हमले की निंदा की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन-पियरे ने कहा कि रूस हर स्थिति को बिगाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की मदद जारी रखेगा।

 

 

Tags :
cruise missiledrone attackhypersonic missile strikenuclear attack warningnuclear warningPutin new missileRussiarussia ukraine warRussian airstrikeUKRAINEUkraine power crisisVladimir Putinwinter crisisक्रूज मिसाइलठंडड्रोन हमलापरमाणु चेतावनीपरमाणु हमला चेतावनीपुतिन नई मिसाइलयूक्रेनयूक्रेन बिजली संकटरूसरूस वायु हमलेरूस-यूक्रेन युद्धव्लादिमीर पुतिनहाइपरसोनिक मिसाइल हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article