नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जानें दिवाली पार्टी में ऐसा क्या हो गया की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय को मांगनी पड़ी माफी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में दिवाली पाटी के मेनू के बारे में सीधे तौर पर कुछ बोला नहीं किया गया।
08:44 PM Nov 15, 2024 IST | Shiwani Singh

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केयर स्टारमर के कार्यालय (britain pm keir starmer office apologize) ने शुक्रवार को दिवाली पार्टी के दौरान नॉन वेज और शराब परोसे जाने को लेकर माफी मांगी है। बता दें कि ब्रिटेन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली पार्टी (britain diwali party) के दौरान नॉकन वेज फूड और शराब को शामिल किया गया था, जिस पर कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने नाराजगी जताई थी।

'भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी'

मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में मेनू के बारे में सीधे तौर पर कुछ बोला नहीं किया गया। लेकिन स्टारमर के कार्यालय के प्रवक्ता ने मांगी गई आधिकारिक माफी में हिंदू समुदाय की चिंताओं को स्वीकारा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। भविष्य में ऐसे आयोजनों को अधिक सम्मानपूर्वक आयोजित किया जाएगा।

शिवानी राजा के लेटर के बाद मांगी गई माफी

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मांगी गई ये ऑपचारिक माफी ब्रिटिश भारतीय कंजर्वेटिव सांसद शिवानी राजा के द्वारा स्टारमर को लिखे पत्र के एक दिन बाद आया है। इस पत्र में सांसद शिवानी राजा ने कहा था कि कार्यक्रम कई हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले रीति-रिवाजों के मुताबिक नहीं था। उन्होंने हिंदू परंपराओं के बारे में ज्ञान की कमी का हवाला देते हुए कार्यक्रम के आयोजन की आलोचना की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी अनदेखी पर निराशा भी जताई।

लेबर सरकार की तरफ से आयोजित पहला कार्यक्रम था

बता दें कि 29 अक्टूबर को दीवाली रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। यह लेबर सरकार की तहत से आयोजित पहला कार्यक्रम था, जो हाल ही में हुए चुनावी जीत के बाद हुआ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेताओं, पेशेवरों और सांसदों को एकत्र करना था। लेकिन कार्यक्रम में परोसे गए खानपान के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय को इनसाइट यूके जैसे समूहों द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा।

हिंदू पर्व की आध्यात्मिकता को समझने में निंदनीय कदम

इनसाइट यूके ने कार्यक्रम की आलोचना करते हुए इस गलती को हिंदू पर्व की आध्यात्मिकता को समझने में निंदनीय कदम बताया। साथ ही सांस्कृतिक गलतियों से बचने के लिए धार्मिक आयोजनों की बेहतर परामर्श की आवश्यकता लेने की बात कही।

विवाद के बाद भी स्टारमर ने दीप जलाए

वहीं विवाद के बावजूद प्रधानमंत्री कार्यक्रम में स्टारमर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे पर दीप जलाए। बता दें कि जब ब्रिटिश हिंदू ऋषि सुनक प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने भी इसी तरह पीएमो कार्यकाल को बाहर दिवाली पर दीप जलाए थे। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान स्टारमर ने साझा मूल्यों पर जोर दिया था। उन्होंने हिंदू, सिख और जैन समुदायों के योगदानों पर सम्मान व्यक्त किया और दीवाली को एकता, समृद्धि और स्वागत के उत्सव के रूप में रेखांकित किया था।

ये भी पढ़ें-अमेरिका में ऐसा क्या खास करने जा रहे हैं एलॉन मस्क और भारतवंसी विवेक रामास्वामी!

Tags :
britain diwali partybritain pm keir starmerbritain pm keir starmer office apologizebritain pm keir starmer office diwali partyuk diwali partyuk pm office apologizesuk pm office apologizes for serving non-veg fooduk prime minister's office apologizesब्रिटेन के पीएम ऑफिस ने मांगी माफीब्रिटेन दिवाली पार्टीब्रिटेन पीएम केयर स्टारमरब्रिटेन प्रधानमंत्री कार्यालय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article