नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास तैनात किए गए तुर्की ड्रोन, जानें क्या है पूरा मामला?

बांग्लादेश ने देश ने पश्चिम बंगाल के पास तुर्की निर्मित ड्रोन तैनात किए हैं। जिसके बाद भारत ने भी सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।
05:20 PM Dec 06, 2024 IST | Shiwani Singh

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण लिया हुआ है। हसीना के भारत में रहने और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की ख़बर के कारण दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि भारत ने बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। भारत के ऐसा करने के पीछे की वजह पड़ोसी देश बांग्लादेश खुद है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी ख़बरे सामने आ रही हैं कि बांग्लादेश ने देश ने पश्चिम बंगाल के पास तुर्की निर्मित ड्रोन तैनात किए हैं।

भारतीय सेना कर रही है जांच

बता दें कि यह घटनाक्रम शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद सीमा क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के खुफिया इनपुट के बीच सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना भारत के साथ सीमा के पास बायराक्टर TB2 मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) की तैनाती की रिपोर्ट की जांच कर रही है।

ड्रोन तैनाती पर बांग्लादेश ने क्या कहा?

ये ड्रोन बांग्लादेश की 67वीं सेना द्वारा खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही मिशनों के लिए संचालित किए जाते हैं। हालांकि बांग्लादेश ने दावा किया है कि यह तैनाती रक्षा उद्देश्यों के लिए है। लेकिन ऐसे उन्नत ड्रोन को एक संवेदनशील क्षेत्र में तैनात करने के रणनीतिक महत्व को भारत ऐसे ही नजरअंदाज नहीं कर सकता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान दबाए गए उग्रवादी तत्व भारतीय सीमा के करीब के क्षेत्रों में फिर से पैर जमा रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है कि आतंकवादी समूह और तस्करी नेटवर्क बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का फायदा उठाकर भारत में घुसपैठ कर रहे हैं।

सीमा क्षेत्रों में भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियां तेज हुईं

जानकारी के अनुसार एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के मुताबकि, हसीना की सत्ता से बेदखली के बाद सीमा क्षेत्रों में भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों में वृद्धि हुई है। राजनीतिक अस्थिरता और भारतीय सीमा के पास उन्नत यूएवी की तैनाती ने भारत के को सतर्कता रहने का संकेत दे रहा है।

बांग्लेदेश ने इसी साल खरीदा है TB2 बायराक्टर ड्रोन

बता दें कि बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत में बायराक्टर TB2 ड्रोन खरीदा है। इस ड्रोन की मदद से बांग्लादेश में निगरानी और हल्के हमले की क्षमताओं में सुधार हुआ है। डिफेंस टेक्नोलॉजी ऑफ बांग्लादेश (DTB) के अनुसार, 12 ड्रोन के ऑर्डर में से 6 को संचालन में लगाया जा चुका है।

भारत ने क्या कहा?

बांग्लादेश में अशांति के बीच भारतीय सशस्त्र बल पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। भारत की तरफ से बांग्लादेश द्वारा तैनात किए गए ड्रोन का बारीकी से आकलन किया जा रहा है। सशस्त्र बल हेरोन TP जैसे ड्रोन तैनात करने और संवेदनशील क्षेत्रों में एंटी-ड्रोन ऑपरेशन तेज करने का विकल्प रखते हैं।

Tags :
Bangladeshbangladesh borderbangladesh ViolenceBanglash violence against hindudronesindia bangladesh relationshipturkishturkish drones deployed near bangladesh Borderबांग्लादेशबांग्लादेश हिंदुओं पर हमलाबांग्लादेश हिंसाबांग्लादेस बॉर्डर तुर्कि ड्रोनभारत-बांग्लादेश रिश्ताहिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article