नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप के पोस्ट से मची हलचल, क्या यूक्रेन को लेकर बड़ा फैसला लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति?

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन और रूस को लेकर रहस्यमयी पोस्ट किया है। क्या वो यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता रोकेंगे या पुतिन के साथ नया डील करेंगे? जानें पूरी खबर।
04:01 PM Mar 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है, जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर एक पोस्ट करके लिखा, "कल की रात बहुत बड़ी होने वाली है। इस बारे में मैं ठीक वैसे ही बताऊंगा जैसे कि ये है।" इस पोस्ट के बाद से ही लोगों के बीच ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं या फिर रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मीटिंग करके कोई नया 'बम' फोड़ने वाले हैं?


क्या है ट्रंप का प्लान?

ट्रंप ने इस पोस्ट से ठीक एक घंटे पहले भी एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने खुद को यूक्रेन का सबसे बड़ा समर्थक बताते हुए लिखा, "एकमात्र राष्ट्रपति जिसने यूक्रेन की कोई भी जमीन रूस को नहीं दी, वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। याद रखें कि जब कमजोर और अप्रभावी डेमोक्रेट आलोचना करते हैं, फेक न्यूज खुशी-खुशी उनकी कही गई हर बात को सामने रख देती है!" इन पोस्ट्स के बाद से ही लोगों के बीच ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ट्रंप क्या करने वाले हैं? क्या वो यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता रोकने वाले हैं या फिर रूस के साथ कोई नया डील करने वाले हैं?

यूक्रेन को लेकर बड़ी बैठक की तैयारी

द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता को कैंसल करने पर चर्चा करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ बैठक करने वाले हैं। ये सहायता पिछले प्रशासन के दौरान यूक्रेन को दी गई थी। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के लिए कई नए विकल्पों पर विचार करने और उन पर एक्शन लेने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ सहित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस

ट्रंप का ये पोस्ट यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई मीटिंग और बहस के बाद आया है। दोनों नेताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस में बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। ये बहस इसलिए हुई क्योंकि जेलेंस्की ने एक समझौते पर साइन करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना भी की थी।

 

जेलेंस्की को मिला ब्रिटेन का समर्थन

इस बहस के बाद कई देश यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के समर्थन में आए। इनमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टॉर्मर का नाम भी शामिल है। स्टॉर्मर ने जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें ब्रिटेन का पूरा समर्थन हासिल है। जेलेंस्की और स्टॉर्मर के बीच लंदन में बैठक भी हुई। स्टॉर्मर ने जेलेंस्की से कहा, "जैसा कि आपने बाहर सड़क पर नारों के जरिए सुना, आपको पूरे ब्रिटेन में पूरा समर्थन प्राप्त है। हम आपके साथ खड़े हैं, भले ही युद्ध में कितना भी समय लगे।" इस पर जेलेंस्की ने स्टॉर्मर और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया। इस मुलाकात के बाद स्टॉर्मर ने शनिवार शाम अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी बात की थी।

क्या होगा ट्रंप का अगला कदम?

अब सबकी नजरें ट्रंप पर टिकी हुई हैं। उनके पोस्ट ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर ट्रंप क्या करने वाले हैं? क्या वो यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता रोक देंगे या फिर रूस के साथ कोई नया डील करेंगे?

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने जेलेंस्की को फिर से घेरा, बोले- उनका बयान था बेहद गलत, अब अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा!

Tags :
Donald Trump UkraineTrump Military AidTrump Putin MeetingTrump Truth Social PostTrump vs BidenTrump Zelensky MeetingUkraine Russia WarUkraine war updateUS foreign policyUS Ukraine Aidट्रम्प ज़ेलेंस्की मीटिंगट्रम्प ट्रुथ सोशल पोस्टट्रम्प पुतिन मीटिंगट्रम्प बनाम बिडेनट्रम्प सैन्य सहायताडोनाल्ड ट्रम्प यूक्रेनयूएस यूक्रेन सहायतायूएस विदेश नीतियूक्रेन युद्ध अपडेटयूक्रेन रूस युद्ध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article