• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार भी बन सकते हैं राष्ट्रपति? क्या है इसके नियम? जानें पूरी डिटेल

डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार चुनाव लड़ने के संकेत दिए, हालांकि अमेरिकी संविधान इसकी अनुमति नहीं देता। उन्होंने कहा कि कुछ तरीके इसे संभव बना सकते हैं।
featured-img

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं और अब वह तीसरे कार्यकाल (3rd Presidential Term) के बारे में सोचने लगे हैं। रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह तीसरी बार भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की इच्छा जता सकते हैं। हालांकि, अमेरिका का संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। वहां कोई भी व्यक्ति दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता, ठीक वैसे ही जैसे भारत में प्रधानमंत्री के लिए कोई तय सीमा नहीं है, लेकिन अमेरिका में यह सख्त नियम है।

इसके बावजूद ट्रंप का कहना है कि तीसरी बार राष्ट्रपति बनना संभव हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस नियम को बदलने या इसके इर्द-गिर्द कोई रास्ता निकालने की कोशिश करते हैं या नहीं।

क्या तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि वह तीसरे कार्यकाल के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन अभी इसे लेकर कोई फैसला जल्दबाजी होगा। उन्होंने 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभाला था। NBC न्यूज़ को दिए एक टेलीफोन इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "नहीं, मैं मज़ाक नहीं कर रहा, लेकिन अभी इस पर विचार करना जल्दबाजी होगी।"  ट्रंप ने यह भी कहा कि कुछ तरीके हैं, जिनसे यह संभव हो सकता है, लेकिन उन्होंने इन तरीकों के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

US में कैसे बन सकते है तीसरी बार राष्ट्रपति?

अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अधिकतम दो बार ही अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकता है। ये कार्यकाल चार-चार साल के हो सकते हैं, चाहे लगातार हों या अलग-अलग। किसी भी संवैधानिक संशोधन को लागू करने के लिए पहले कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से मंजूरी मिलनी जरूरी होती है। इसके बाद, इसे अमेरिका के 50 में से कम से कम 38 राज्यों की विधानसभाओं द्वारा मंजूर किया जाना चाहिए।

2028 में होने है अगले चुनाव?

ट्रंप के कुछ सहयोगी चाहते हैं कि वह 2028 के बाद भी व्हाइट हाउस में बने रहें। खुद ट्रंप भी कई बार इस बात को मज़ाकिया अंदाज में उठा चुके हैं, जिससे यह उनके राजनीतिक विरोधियों पर तंज जैसा लगता है। जब ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, तब वह 78 साल के थे और अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने थे। अगर वे 2028 के चुनाव के बाद एक और कार्यकाल पूरा करते हैं, तो उनकी उम्र 82 साल हो जाएगी।

पहले भी दो बार से ज्यादा रहें है राष्ट्रपति

1796 में, जॉर्ज वाशिंगटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दो कार्यकाल की परंपरा शुरू की। लेकिन जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने इस परंपरा को तोड़ दिया। उन्होंने न केवल तीसरा कार्यकाल पूरा किया, बल्कि 1945 में चौथे कार्यकाल के कुछ महीनों बाद उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद 1951 में अमेरिका में संविधान संशोधन किया गया, जिससे राष्ट्रपति के कार्यकाल की सीमा तय कर दी गई।

अब ट्रंप के लंबे समय से सहयोगी रहे स्टीव बैनन ने 19 मार्च को एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप 2028 में फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। उनके मुताबिक, इस संभावना को टटोलने के लिए टर्म लिमिट से जुड़े नियमों की समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज