नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कनाडा, मेक्सिको और चीन पर लग गए टैरिफ, ट्रंप ने आदेश पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का आदेश दे दिया है। उन्होंने पहले ही इस फैसले की घोषणा की थी।
10:52 AM Feb 02, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिका ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामानों पर नया टैक्स (टैरिफ) लगा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे अब ‘ट्रेड वॉर’ यानी व्यापारिक टकराव की शुरुआत हो गई है। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% और चीन से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 10% टैक्स लगाया है। यह नया नियम शनिवार से लागू हो गया है, जिससे इन देशों के साथ अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर असर पड़ सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि इस कदम से अमेरिका को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में फायदा मिलेगा। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे महंगाई बढ़ सकती है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अस्थिरता आ सकती है। ट्रंप पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि सत्ता में आने के बाद वह चीन से आने वाले सामानों पर 10% और कनाडा-मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ (कर) लगाएंगे।

ट्रंप ने क्या कहा?

टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने कहा, "आज मैंने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया है, जबकि कनाडा की ऊर्जा पर 10% और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है। यह फैसला IEEPA के तहत लिया गया है, क्योंकि अवैध प्रवासियों और खतरनाक दवाओं की वजह से हमारे नागरिकों की जान को खतरा है। हमें अपने अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।"

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते देश के हर नागरिक की सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है। अपने चुनाव अभियान के दौरान मैंने वादा किया था कि अवैध प्रवासियों और नशीली दवाओं को देश में आने से रोकूंगा। अमेरिकी जनता ने इसी भरोसे के साथ हमें भारी संख्या में वोट दिया।

कनाडा और मैक्सिको ने किया विरोध 

ट्रंप के इस फैसले का कनाडा और मैक्सिको ने विरोध किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे भी जवाबी टैरिफ लगा सकते हैं। वहीं, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि वे हर स्थिति के लिए तैयार हैं और उनके पास भी एक योजना है, लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि दोनों देश इस टैरिफ के बदले क्या कदम उठाएंगे।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
American economyCanada Mexico taxesChina tariffglobal tradeglobal trade impacttrade conflicttrade warTrump tariffsTrump trade warUSA tariffsअमेरिका अर्थव्यवस्थाअमेरिकी अर्थव्यवस्थाकनाडा मैक्सिको टैरिफचीन अमेरिका युद्धचीन टैरिफट्रंप टैरिफव्यापारिक टकराव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article