नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अवैध प्रवासियों पर ट्रंप ने कसी नकेल, 5 मिलियन मेक्सिकन को निकालने की तैयारी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने अवैध इमिग्रेशन को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है।
09:27 AM Jan 23, 2025 IST | Vyom Tiwari

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद अवैध इमिग्रेशन पर कड़ा कदम उठाया है और इसे राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। ट्रंप का मुख्य ध्यान मेक्सिको से आने वाले अवैध प्रवासियों पर है, जिनकी संख्या अमेरिका में सबसे ज्यादा है। इसके चलते, ट्रंप ने इन लोगों को देश से बाहर करने की योजना बनाई है।

वहीं, मेक्सिको ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेक्सिको के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका से निर्वासित किए जाने वाले मेक्सिकन नागरिकों के लिए स्यूदाद जुआरेज शहर में बड़े आश्रय बनाए जा रहे हैं। इन आश्रयों में हजारों लोगों को रखने की क्षमता होगी और ये कुछ ही दिनों में तैयार हो जाएंगे, जैसा कि नगरपालिका अधिकारी एनरिक लिकॉन ने बताया।

9 शहरों में शेल्टर और रिसेप्शन सेंटर बनाने की योजना

मैक्सिकन सरकार नॉर्थ मेक्सिको के 9 शहरों में शेल्टर और रिसेप्शन सेंटर बनाने की योजना के तहत स्यूदाद जुआरेज शहर में टेंट तैयार करवा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इन टेंट्स में निर्वासित किए गए लोगों को खाना, अस्थायी घर और मेडिकल देखभाल दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें पहचान पत्र हासिल करने में भी मदद की जाएगी। साथ ही, सरकार ने एक बस सेवा शुरू की है, जिससे लोग इन टेंट्स से अपने गृह नगर तक पहुंच सकेंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप की अप्रवासियों को निकालने की योजना 

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से लाखों  के लिए सबसे बड़े निर्वासन अभियान की योजना बनाई है। हालांकि, इस तरह के बड़े ऑपरेशन में काफी समय लगेगा। ट्रंप ने बिना दस्तावेजों के रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, उन्होंने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार अब अमेरिका में पैदा होने वाले सभी बच्चों को जन्मजात नागरिकता नहीं दी जाएगी।

5 मिलियन मैक्सिकन अवैध रूप से अमेरिका में रह रहें 

अमेरिकी जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 5 मिलियन मैक्सिकन बिना दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे हैं. इनमें से कई लोग मिडल और साउथ मेक्सिको के ऐसे इलाकों से हैं, जहां हिंसा और गरीबी का सामना करना पड़ता है। एक थिंक टैंक, 'एल कोलेजियो डे ला फ्रोंटेरा नॉर्ट' (COLEF) के मुताबिक, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे मैक्सिकन लोगों में से लगभग 800,000 लोग मिचोआकेन, ग्युरेरो और चियापास जैसे शहरों से हैं। सियुदाद जुआरेज में हाल ही में एक घटना हुई, जहां गुरुवार शाम को लगभग दो दर्जन सैनिकों ने एक ऊंचे ब्लैक क्रॉस के पास तंबू लगाने का काम शुरू किया.

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अवैध आप्रवासन पर कड़ा कदम उठाने का माहौल बन गया है। ट्रंप ने अपने पहले ही दिन इस मुद्दे को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया और कई कड़े कदम उठाए। इसी के तहत, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप के आदेश के बाद, अमेरिकी सेना मेक्सिको सीमा पर करीब 1,500 अतिरिक्त सैनिकों को भेजने की तैयारी कर रही है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
deportation planillegal immigrants USAillegal immigrationillegal immigration trumpimmigration crisismexican immigrantsmexicans in americamexico sheltersNational Emergencyshelters for immigrantstrump deportationtrump national emergencyUS-Mexico borderअवैध इमिग्रेशन ट्रंपअवैध प्रवासीट्रंपमेक्सिकोमेक्सिको में शरण स्थल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article