• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या अमेरिका से लाखों लोग बाहर होंगे? नेशनल इमरजेंसी पर ट्रंप का मास्टर प्लान

डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय आपातकाल लागू करेंगे और सेना का इस्तेमाल करेंगे।
featured-img

Trump Emergency plan: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे जनवरी 2025 में सत्ता संभालते ही देश में राष्ट्रीय आपातकाल लागू करेंगे। इसका मकसद अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर देश से निकालना है। ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की है।

ट्रंप की योजना क्या है?

Trump Emergency plan: ट्रंप ने कहा है कि वे राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करेंगे और अमेरिकी सेना का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासियों को देश से निकालेंगे। उन्होंने इसे "अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान" बताया है।

ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कई बार कहा था कि वे पहले दिन से ही निर्वासन शुरू कर देंगे। उन्होंने नेशनल गार्ड को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की मदद के लिए तैनात करने की बात भी कही थी।

योजना पर उठे सवाल

हालांकि, ट्रंप की इस योजना पर कई सवाल उठ रहे हैं:

  • • कानूनी चुनौतियां: कई विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रपति के पास इस तरह की कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। अमेरिकन इमिग्रेशन काउंसिल के वरिष्ठ फेलो आरोन रीचलिन-मेलनिक ने कहा है कि "निर्वासन के लिए सेना का इस्तेमाल करना" कानून के तहत संभव नहीं है।
  • • आर्थिक प्रभाव: बड़े पैमाने पर निर्वासन का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ सकता है। अमेरिकन इमिग्रेशन काउंसिल के अनुसार, हर साल 10 लाख लोगों को निर्वासित करने में 10 साल में करीब 967.9 अरब डॉलर खर्च हो सकते हैं।
  • • मानवीय पहलू: मानवाधिकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि बड़े पैमाने पर निर्वासन से मानवीय संकट पैदा हो सकता है।

ट्रंप की टीम और उनकी योजना

ट्रंप ने अपनी टीम में कई कट्टर आव्रजन विरोधी नेताओं को शामिल किया है। उन्होंने क्रिस्टी नोएम को होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी और टॉम होमन को "बॉर्डर जार" नियुक्त किया है।

होमन ने कहा है कि वे पहले अपराधियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने लोगों को निर्वासित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि परिवारों को एक साथ निर्वासित किया जा सकता है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज