नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

टेस्ला पर ट्रंप ने रखा हाथ तो मस्क को हुआ 26.42 बिलियन डॉलर का फायदा, जानें पूरी डिटेल

राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में टेस्ला की एक कार खरीदी, जिसकी कीमत करीब 90 हजार डॉलर है। उनकी यह खरीददारी दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है।
01:47 PM Mar 12, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। अब जब अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला मुश्किल में फंसी है, तो ट्रंप खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं।

असल में, एलन मस्क ट्रंप प्रशासन के दौरान सरकारी नौकरियों में कटौती और सरकारी खर्च कम करने में जुटे हुए थे, जिससे कई लोग नाराज हो गए। इसी कारण अमेरिका में कई कर्मचारी संगठनों और विपक्षी पार्टियों ने टेस्ला के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। यूनियन के सदस्य टेस्ला के शोरूम के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कंपनी की बिक्री पर असर पड़ रहा है।

ट्रंप ने मस्क की मदद के लिए खरीदी टेस्ला, कंपनी को हुआ बड़ा फायदा!  

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की टेस्ला कार खरीदकर एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने 90 हजार डॉलर (करीब 75 लाख रुपये) खर्च कर एक टेस्ला कार खरीदी और अमेरिकी लोगों को यह दिखाने की कोशिश की कि मस्क उनके लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं।

ट्रंप का इशारा साफ था—लोगों को टेस्ला का विरोध छोड़कर इसकी कारें खरीदनी चाहिए। उनकी इस पहल का असर तुरंत दिखा। जैसे ही खबर फैली कि ट्रंप ने टेस्ला खरीदी है, टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया और कंपनी का बाजार मूल्य एक झटके में 26 बिलियन डॉलर (करीब 2.30 लाख करोड़ रुपये) बढ़ गया।

ये दिखाता है कि एक बड़े नेता का समर्थन किसी कंपनी के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है!

ट्रंप ने खरीदी टेस्ला, शेयरों में आई तेजी  

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टेस्ला की कार खरीदने के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़त देखी गई। नैस्डैक के आंकड़ों के मुताबिक, टेस्ला के शेयर 3.79% (यानी 8.43 डॉलर) की बढ़त के साथ 230.58 डॉलर पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 237.06 डॉलर तक भी पहुंच गया।

हालांकि, यह दिलचस्प है कि बीते 5 कारोबारी दिनों में टेस्ला के शेयरों में 15% से ज्यादा की गिरावट आई थी। पिछले एक महीने में शेयर 31% से ज्यादा टूट चुके हैं और इस साल अब तक 39% तक गिर चुके हैं।

सबसे खास बात यह है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से टेस्ला के शेयरों में लगभग 46% की गिरावट देखी गई है। 17 जनवरी को टेस्ला का शेयर 426.50 डॉलर था, जबकि 18 दिसंबर को यह 488.54 डॉलर के अपने लाइफटाइम हाई पर था। तब से अब तक शेयर करीब 53% तक नीचे आ चुका है।

कंपनी को हुआ 26 अरब डॉलर का फायदा

टेस्ला के शेयरों में बढ़त के चलते कंपनी के बाजार मूल्य (मार्केट कैप) में 26 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अगर इसे आंकड़ों के जरिए समझें, तो सोमवार को टेस्ला के शेयर गिरकर 222.15 डॉलर पर बंद हुए थे, जिससे कंपनी का कुल मार्केट कैप 696.10 अरब डॉलर रह गया था। लेकिन मंगलवार को शेयरों में करीब 4% की बढ़त देखने को मिली, जिससे कंपनी के बाजार मूल्य में भारी उछाल आया।

सोमवार के मुकाबले टेस्ला के मार्केट कैप में 26.42 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 722.52 अरब डॉलर तक पहुंच गया। ट्रंप ने टेस्ला के शेयर पर सिर्फ 90 हजार रुपये खर्च किए और कंपनी के मार्केट कैप में इतना बड़ा उछाल आ गया। हालांकि, 18 दिसंबर को जब टेस्ला का शेयर अपने सबसे ऊंचे स्तर पर था, तब कंपनी की वैल्यूएशन 1.53 ट्रिलियन डॉलर थी। इस लिहाज से, टेस्ला की मौजूदा वैल्यूएशन अभी भी अपने पीक से 808.31 अरब डॉलर कम है।

मस्क की दौलत में हुई बढ़ोतरी

टेस्ला की वैल्यूएशन बढ़ने से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति भी बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ में 6.03 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे अब उनकी कुल दौलत 307 अरब डॉलर हो गई है। हालांकि, इस साल अब तक उन्हें 126 अरब डॉलर का नुकसान भी हुआ है, और अगर उनके पीक वैल्यू से तुलना करें, तो उनकी संपत्ति 179 अरब डॉलर कम हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में उनकी नेटवर्थ में और इजाफा हो सकता है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Donald Trump Tesla supportElon Musk net worth todayElon Musk Tesla stockTesla market cap increaseTesla shares increaseTesla stock growthTesla stock newsTesla stock riseTrump and Elon MuskTrump buys Teslaएलन मस्क टेस्ला शेयरएलन मस्क संपत्तिटेस्ला बाजार मूल्यटेस्ला शेयर उछालटेस्ला शेयर बढ़ोतरीटेस्ला शेयर वृद्धिटेस्ला स्टॉक न्यूज़ट्रंप और एलन मस्कट्रंप ने खरीदी टेस्लाडोनाल्ड ट्रंप टेस्ला समर्थन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article