नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 यात्रियों की मौत बचे सिर्फ दो शख्स , कहा – ‘मुझे सच में कुछ याद नहीं’

साल 2024 खत्म होने से पहले ही साउथ कोरिया में हुए विमान हादसे ने सबको दुखी कर दिया है। इस विमान हादसे में सिर्फ दो लोग बचे हैं और एक शख्स ने कहा क्या हुआ मुझे याद नहीं।
11:29 PM Dec 29, 2024 IST | Girijansh Gopalan
साउथ कोरिया विमान हादसे में बचे शख्स ने बताया उसे क्या याद।

साल 2024 खत्म होने से पहले दक्षिण कोरिया विमान हादसे ने 179 परिवारों को तबाह कर दिया है। इस विमान हादसे से पूरी दुनिया को धक्का लगा है। बता दें कि ये हादसा कितना खतरनाक था कि इसमें सिर्फ 2 खुशकिस्मत लोग ही बचे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि दक्षिण कोरिया हादसे में बचे लोगों ने विमान हादसे को लेकर क्या कहा है।

दक्षिण कोरिया में भीषण विमान हादसा

बता दें कि दक्षिण कोरिया में भीषण विमान हादसे में 179 यात्रियों की जान चली गई है। हादसे में सिर्फ 2 लोग खुशनकिस्मत साबित हुए हैं, जो बचे हैं। बचने वाले दोनों लोग विमान के क्रू मेंबर हैं। इस विमान हादसे का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस हादसे में सिर्फ दो लोग बचे हैं। बता दें कि क्रू मेंबर के दो सदस्यों को आपातकालीन कर्मचारियों ने बचाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचने वाले शख्स ने कहा मुझे सच में कुछ याद नहीं

दक्षिण कोरिया विमान हादसे में बचे क्रू मेंबर में से एक सदस्य ने कहा कि मुझे सच में इस हादसे के बारे में कुछ भी याद नहीं है. दरअसल 32 वर्षीय बचे शख्स को जब मोकपो कोरियाई अस्पताल अस्ताल में भर्ती कराया गया था, तो उसने कहा कि क्या हुआ है और मैं यहां क्यों हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस शख्स ने कहा कि मुझे याद नहीं है कि विमान के लैंड करने के बाद क्या हुआ था. शख्स ने कहा कि उसे सिर्फ इतना याद है कि उन्होंने लैंडिंग से पहले अपनी सीटबेल्ट बांधी थी। द कोरिया टाइम्स ने अस्पताल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि शख्स की पहचान 32 वर्षीय ली के तौर पर हुई है, ये भी हो सकता है कि उसकी ये प्रतिक्रिया सदमे का नतीजा है।

जानिए कैसे हुआ था हादसा?

बता दें कि दक्षिण कोरिया में जेजू एयर कम पैसों में यात्रा कराने वाली सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है। उसकी टिकट बाकी एयरलाइन से सस्ती होती है। हालांकि ये हादसा इस विमानकंपनी के इतिहास का पहला इतना बड़ा हादसा है। वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमान के पिछले वाले हिस्से से लोगों को बचाने का काम किया गया था। वहीं साउथ कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक विमान में सवार यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरिया के थे और दो थाईलैंड के थे। विमान क्रैश होने के पीछे की वजह के बारे में जांच जारी है। हालांकि सोशल मीडिया पोस्ट किए गये कुछ वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि विमान के लैंड होने से पहले उसका लैंडिग गियर पूरी तरह से नहीं खुला था। लेकिन आधिकारिक तौर पर जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:साउथ कोरिया में हुआ बड़ा विमान हादसा, एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराया प्लेन, 62 की मौत

Tags :
179 people died in plane crashcountry's biggest plane crashgovernment worried about the plane crashonly two people survived in the accidentPlane CrashSouth Korea Plane Crashterrible plane crash in South KoreaTwo people survived in South Korea plane crashदक्षिण कोरिया में भीषण विमान हादसादक्षिण कोरिया विमान हादसे में बचा दो शख्सविमान हादसे में 179 लोगों की मौतहादसे में सिर्फ दो लोग बचे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article