नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गिरफ्तार हुआ आतंकी जावेद मुंशी, पाकिस्तान से ली थी ट्रेनिंग

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से अब पाकिस्तान से आने वाले आतंकी उस बॉर्डर से भारत में घुसने की फिराक में हैं। अभी सुरक्षाबलों ने आतंकी जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया है।
06:12 PM Dec 22, 2024 IST | Girijansh Gopalan
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने सूत्रों के आधार पर कैनिंग इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान की पनाह में रहने वाले आंतकी अब भी लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इन आंतकियों के घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना लगातार नाकाम कर रही है। अभी घुसपैठ का एक और ताजा मामला सामने आया है। दरअसल पाकिस्तानी से ट्रेनिंग लेकर आए एक कश्मीरी आंतकवादी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने कैनिंग इलाके से गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने सूत्रों के आधार पर कैनिंग इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। लोकल न्यूज के मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने कल दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी को पकड़ा है। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान जावेद मुंशी के रूप में हुई है। बता दें कि पूछताछ में सामने आया है कि ये आतंकी कुछ दिनों पहले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों के निर्देश पर बांग्लादेश में घुसपैठ करने के लिए कैनिंग इलाके में आया था।

भारत में टला बड़ा आतंकी हमला

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी एक जाना-माना आईईडी विशेषज्ञ और हथियार संचालक है। उसे बम बनाने से लेकर हथियार चलाने का अनुभव है। ऐसे में आतंकी की गिरफ्तारी से भारत में बड़ा आतंकी साजिश टला है। पूछताछ में सामने आया कि मुशी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं गिरफ्तार आतंकी जावेद ने इससे पहले भी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें 2011 में अहल-ए-हदीस के नेता शौकत शाह की हत्या में कथित भागीदारी भी शामिल है। इसके अलावा आतंकवाद से जुड़े आरोपों के तहत कई बार जेल की सजा काट चुका है।

जेएंडके भेजा गया आतंकी

गिरफ्तार आतंकी ने शुरूआत पूछताछ में फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की यात्रा करने की बात स्वीकार की है। इतना ही नहीं वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से भी वांछित है। गिरफ्तार आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है। आतंकी से पूछताछ जारी है।

आतंकी घटनाओं में आई कमी

बता दें कि बीते कुछ सालों से भारतीय सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ पर भी लगाम लगा है, यही कारण है कि जेएंडके समेत देशभर में आतंकी घटनाओं में भारी कमी आई है। देश में अभी भी आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

 

Tags :
Air Forcebangladesh borderindiainfiltrationkashmirKashmiri terroristsPakistanPakistan shelterPakistanisecurity forcesshelterterroristterrorists from Pakistanआतंकवादीएयरफोर्सकश्मीरकश्मीरी आतंकीघुसपैठपनाहपाकिस्तानपाकिस्तान पनाहपाकिस्तान से आए आतंकीपाकिस्तानीबांग्लादेश बॉर्डरभारतसुरक्षाबल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article