नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

धमाके से फिर दहल उठा पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में हुए धमाके की TTP ने ली ज़िम्मेदारी, 16 सैनिकों की हुई मौत

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। पाकिस्तानी सेना के अनुसार पाकिस्तान के 16 सैनिकों की मौत हो गई है और 8 अन्य घायल हो गए हैं।
12:18 PM Dec 22, 2024 IST | Vyom Tiwari
featuredImage featuredImage

पकिस्तान की मानों मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है, आये दिन होते बम धमाके में पाकिस्तानी सेना के कुछ न कुछ जवान मरते रहते हैं। शनिवार को फिर से  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा पोस्ट पर हमला किया। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 16 जवान मारे गए, और कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान तालिबान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि उन्होंने 35 सैनिकों को मारा और 15 को घायल किया। हालांकि पाकिस्तानी सेना का कहना है कि 16 जवानों की मौत हुई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के माकेन इलाके में शुक्रवार रात को हुआ था, जो अफगान सीमा के पास स्थित है।

तालिबानियों ने हमले के बाद बयान जारी करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने करीब 2 घंटे तक फायरिंग की और सेना के कुछ एडवांस हथियार और नाइट विजन कैमरे भी लूट लिए। अफगानिस्तान से सटे इस इलाके में तालिबानियों की गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं। उन्होंने हमले की जिम्मेदारी एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बताई।

पाकिस्तान आर्मी का कबूलनामा

इस हमले के बाद अब तक पाकिस्तानी सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आतंकवादियों ने हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे 16 सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

तालिबान ने किया पाकिस्तान की नाक में दम 

पाकिस्तान में ये पहली बार नहीं हो रहा है जब तालिबान की सेना को निशाना बनाया जा रहा है। 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इन हमलों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है।

धमाकों से आये दिन दहल रहा पकिस्तान

पाकिस्तान में धमाके और हमले अक्सर होते रहते हैं। हाल ही में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक जोरदार बम धमाका हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके अलावा, खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास भी बम धमाका हुआ, जिसमें दो बच्चों की जान चली गई।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Bomb blastbomb blasts PakistanKhyber attack Hindi: पाकिस्तान हमलाKhyber PakhtunkhwaKhyber Pakhtunkhwa explosionkilledmilitary attack PakistanNORTHWEST REGIONPakistanPakistan attackPakistan security forcesPAKISTAN SOLDIERPakistan terror attacks Hindi: पाकिस्तान हमलाPakistani armyPakistani soldiers killedtalibanTaliban responsibilityTaliban strikesTaliban strikes PakistanterrorismTERRORIST ATTACKSआतंकवादखैबर पख्तूनख्वाखैबर पख्तूनख्वा धमाकाखैबर हमलातालिबानतालिबान जिम्मेदारीतालिबान पाकिस्तानतालिबान हमलापाकिस्तान आतंकवादी हमलेपाकिस्तान सुरक्षा बलपाकिस्तानी सेनापाकिस्तानी सैनिक मारे गएबम धमाकाबम धमाके पाकिस्तानसेना हमला पाकिस्तान

ट्रेंडिंग खबरें