नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Syria Crisis: सीरिया में हुए तख्तापलट के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा यहां सुरक्षित है सभी भारतीय नागरिक

Syria Crisis सीरिया में खड़े हुए संकट के बीच भारतीय दूतावास सीरिया ने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी है और साथ ही बताया की वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित है
09:58 AM Dec 09, 2024 IST | Vyom Tiwari
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

Syria Crisis: सीरिया में गृह युद्ध के बाद तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन भारतीय दूतावास ने भरोसा दिलाया है कि वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी इस्लामी विद्रोहियों द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को हटाने के कुछ घंटों बाद दी है।  दमिश्क में भारतीय दूतावास पूरी तरह काम कर रहा है और सभी भारतीय नागरिकों के साथ संपर्क में है। दूतावास ने कहा है कि वे जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। वहां मौजूद भारतीयों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई आव्यशकता होती है तो भारतीय दूतावास उनकी सुरक्षा में उपलब्ध है।

सीरिया के भारतीय दूतावास ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी 

शुक्रवार को भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए के यात्रा सलाह जारी की थी, सरकार ने कहा था कि नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया देश की यात्रा करने से बचना चाहिए। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सूचना जारी करते हुए कहा ‘सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।’ बता दें, आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, सीरिया में अभी लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14 ऐसे नागरिक हैं जो संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं।

सरकार ने आगे कहा आप सभी से निवेदन है कि ताज़ा जानकारी और मदद के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास (Indian Embassy Siriya) के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 963 993385973 (जो व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है) और ईमेल आईडी पर संपर्क करें। जो लोग देश छोड़ सकते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों का उपयोग करें।  अन्य सभी से अनुरोध है कि अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, सावधानी बरतें, और बाहर जाने या गतिविधियों को जितना हो सके कम करें।

बशर-अल-असद ने छोड़ा देश 

सीरिया में बढ़ते तनाव  स्तिथि और देशों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने देश के उत्तर में होम्स शहर पर कब्जा कर लिया है, जो सीरिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। वहीं, विदेश में सीरियाई विपक्ष के प्रमुख हादी अल-बहरा ने कहा कि अब दमिश्क में ‘बशर अल-असद का शासन खत्म हो चुका है।’ यह बयान तब आया जब विद्रोहियों ने दमिश्क पर नियंत्रण पाने का दावा किया। सशस्त्र विपक्ष ने अपने बयान में कहा, ‘अत्याचारी बशर अल-असद भाग चुका है।’

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Assad fleesbashar al assadDamascusDamascus unrestHoms city newsIndian citizens in SyriaIndian Embassy SyriaIndian helpline Syriarebels take controlSyria civil warSyria unrestSyria WarSyrian rebelstravel advisory India Syriaअसद भागेदमिश्कदमिश्क संकटबशर अल-असदभारत यात्रा सलाहभारतीय दूतावास सीरियाभारतीय हेल्पलाइनविद्रोहियों का कब्जासीरिया गृहयुद्धसीरिया में भारतीय नागरिकसीरिया युद्धसीरिया संकटसीरियाई विद्रोहीहोम्स शहर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article