नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ठण्ड की मार से ठिठुर गया अमेरिका, बर्फीले तूफ़ान में मचाया कहर, -18 पहुंचा तापमान

अमेरिका में बर्फीले तूफान की शुरुआत हो चुकी है, जिससे कई इलाकों में जमकर ठंड पड़ रही है। कुछ जगहों पर तापमान अभी भी माइनस में बना हुआ है।
09:33 AM Jan 06, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिका में बर्फीला तूफान आ चुका है और इसका असर अब साफ नजर आने लगा है। मौसम विभाग ने पहले ही देशभर में अलर्ट जारी कर दिया था, और कई राज्यों में इमरजेंसी भी घोषित की जा चुकी है। अब यहां बर्फीली ठंड पड़ रही है, जो हड्डियां कंपा देती है। इस ठंड के कारण हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस तूफान की वजह से कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है।

अमेरिका के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, बर्फ, तेज हवा और गिरते तापमान के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं। यहां भारी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई जगहों पर तापमान माइनस में चला गया है, और बर्फीले तूफान के कारण कुछ इलाकों में एक दशक बाद इतनी कड़ी ठंड पड़ी है।

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी 

मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस मुश्किल समय में सबसे सुरक्षित यही होगा कि वे घर के अंदर ही रहें। बाहर जाना खतरनाक हो सकता है।

बर्फीले तूफान का 63 मिलियन लोगों पर सीधी असर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में आने वाले इस सफेद तूफान यानी बर्फ के तूफान से 63 मिलियन लोग प्रभावित होंगे। कई इलाकों में तूफान आने से पहले ही बिजली काट दी जाएगी, ताकि कोई बड़ी घटना न हो। मौसम विभाग ने बताया है कि इस तूफान के कारण एक दशक में सबसे ज्यादा बर्फबारी होने वाली है। लोग इस बर्फीले तूफान से होने वाली सर्दी से बचने के लिए खरीदारी कर रहे हैं और अपने जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए भी खास इंतजाम कर रहे हैं।

14 इंच से ज्यादा बर्फ और ओलावृष्टि होने का अनुमान

अमेरिका में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं और कई एयरपोर्ट्स पर बर्फ की मोटी चादर जमा हो गई है, जिसे हटाने के लिए टीमें लगी हुई हैं। इन टीमों का कहना है कि बर्फबारी इतनी तेज हो रही है कि रास्ते साफ करने के कुछ समय बाद ही फिर से बर्फ जमा हो जाती है। अमेरिका के कुछ राज्यों में लगभग 10 इंच बर्फ गिरी है, जबकि कंसास और उत्तरी मिसौरी के कुछ इलाकों में 14 इंच से ज्यादा बर्फ और ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
America winter weather बर्फीला तूफानAmerican snowstormbrrr coldemergency declaredextreme coldextreme cold USAice stormSnowfallsnowstorm 2025snowstorm preparationsnowstorm USAUSA snowstormwinter stormwinter storm warningअमेरिका बर्फबारीठंडी का अलर्टठंडी में सुरक्षाबर्फबारीबर्फबारी अलर्टबर्फबारी के कारणबर्फीला तूफान अमेरिका

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article