नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सऊदी अरब में पाकिस्तानी भिखारियों का आतंक! क्या वीजा पर लग सकती है रोक?

सऊदी अरब की चेतावनी के बाद पाकिस्तान सरकार ने कड़े कदम उठाए, अब यात्रियों से लिया जा रहा है भीख न मांगने का हलफनामा
12:33 PM Nov 22, 2024 IST | Vyom Tiwari

Saudi Arabia beggars issue: सऊदी अरब में पाकिस्तानी भिखारियों की बढ़ती संख्या ने दोनों देशों के बीच बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। हाल ही में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को इस मुद्दे पर गंभीर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने कई कदम उठाए हैं। एक उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तान ने सऊदी अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वह पाकिस्तानी भिखारियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगा।

पाकिस्तानी भिखारियों से सऊदी परेशान 

सऊदी अरब ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को चेतावनी दी थी कि वह उमरा और हज वीजा के तहत आने वाले भिखारियों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाए। सऊदी अधिकारियों का कहना था कि अगर यह स्थिति जारी रही तो इसका असर पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों पर पड़ सकता है।

इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने कई कदम उठाए हैं:

• पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि लगभग 4,300 भिखारियों के नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में डाल दिए गए हैं।

• सरकार ने भिखारियों को सऊदी अरब भेजने वाले गिरोहों के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" नीति अपनाई है।

• देशभर में इन गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

क्या हैं नए नियम ?

पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने इस समस्या से निपटने के लिए कई नए नियम बनाए हैं:

शपथ पत्र होगा जरुरी: अब सऊदी अरब जाने वाले हर यात्री को एक शपथ पत्र देना होगा। इसमें उन्हें वादा करना होगा कि वे सऊदी अरब में रहने के दौरान भीख नहीं मांगेंगे।

समूह में यात्रा: तीर्थयात्रियों को अब केवल समूह में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इससे भीख मांगने की संभावना कम होगी।

टूर ऑपरेटरों की जिम्मेदारी: उमरा यात्राएं आयोजित करने वाली ट्रैवल एजेंसियों को भी अपने ग्राहकों से शपथ पत्र लेना होगा। अगर ट्रेवल एजेन्सिया इस नियम का पालन नहीं करती है, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तान की कानूनी कार्रवाई 

पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने उन ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जो अवैध रूप से उमरा वीजा दिलवाने में शामिल हैं। कुछ एजेंसियां लोगों को उमरा वीजा पर सऊदी अरब भेजकर भीख मंगवाती थीं और उससे होने वाली कमाई में हिस्सा लेती थीं। हाल ही में पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस अवैध धंधे में शामिल चार ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने सऊदी अरब को "भाईचारे वाला इस्लामी देश" बताते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का वादा किया है।

 

Tags :
Begging mafia in Saudi ArabiaECL में भिखारियों के नामPakistan beggars blacklistedpakistan newsPakistan Umrah visa rulesPakistan-Saudi diplomatic relationsPakistani beggars blacklistedPakistani mafia in Saudi ArabiaSaudi ArabiaSaudi Arabia beggars issueSaudi Arabia begging problemSaudi warning to PakistanUmrah visa crackdownउमरा वीजा घोटालाउमरा वीजा पर भीख मांगने वालेपाकिस्तान और सऊदी संबंधपाकिस्तान सऊदी कार्रवाईपाकिस्तानी भिखारी कार्रवाईभिखारी नेटवर्क पर सख्तीसऊदी अरब में पाकिस्तानी भिखारीसऊदी पाकिस्तान चेतावनीसऊदी में पाकिस्तानी भिखारी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article