नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rising Bharat Summit में गरजे जयशंकर, बोले- पाकिस्तान की आतंक फैक्ट्री अब खुद ही जल रही है

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने राइजिंग भारत समिट में साफ कहा कि भारत अब दबाव में नहीं झुकेगा और हर चुनौती का जवाब देगा।
01:40 PM Apr 09, 2025 IST | Vyom Tiwari

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में कई अहम मुद्दों पर बेझिझक बात की। उन्होंने चीन, अमेरिका के टैरिफ, बांग्लादेश, कनाडा और आतंकवाद जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। डॉ. जयशंकर ने साफ कहा कि अब भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा और हर चुनौती का डटकर सामना करेगा।

चीन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते पहले से बेहतर हुए हैं। डेपसांग और डेमचोक जैसे इलाकों से सेनाएं पीछे हट चुकी हैं, जो ज़रूरी भी था। हालांकि, सीमा पर कुछ मुद्दे अब भी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि कई सालों तक वहां फौज बढ़ती रही, जिससे तनाव बना रहा।

डॉ. जयशंकर ने यह भी बताया कि कोविड के बाद से भारत और चीन के बीच उड़ानें बंद हैं, कैलाश मानसरोवर यात्रा भी रुकी हुई है। इन सबको दोबारा शुरू करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा, "हम सही दिशा में जा रहे हैं, लेकिन अभी बहुत काम बाकी है।"

ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोले जयशंकर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि इसका क्या असर होगा, ये तो अभी साफ नहीं है, लेकिन भारत पहले से तैयार है। उन्होंने बताया कि सरकार ने शुरुआत से ही ट्रंप प्रशासन से बातचीत का रास्ता चुना।

डॉ. जयशंकर ने कहा, "पिछले छह हफ्तों में अमेरिका से जितनी बातचीत हुई है, उतनी तो हमने यूरोप से दो साल में भी नहीं की। हम अमेरिका के साथ बहुत खुलकर और रचनात्मक ढंग से बात कर रहे हैं, और वे भी हमारे साथ ऐसा ही कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे बताया कि भारत का मकसद इस साल के आखिर तक एक व्यापार समझौते तक पहुंचना है। यही रणनीति की दिशा भी रही है। बातचीत का केंद्र भी यही रहा है – व्यापार समझौता।

बांग्लादेश सही दिशा में आगे बढ़ेगा

बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में इन दिनों थोड़ा तनाव देखने को मिल रहा है। इसके बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत का रिश्ता बांग्लादेश की सरकार से नहीं, वहां के लोगों से है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश के लिए भारत जैसा भला चाहने वाला कोई दूसरा देश नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सही फैसले लेगा और सही दिशा में आगे बढ़ेगा। उनका इशारा यही था कि भारत अपने पड़ोसी देश का साथ छोड़ने वाला नहीं है।

कनाडा-पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख 

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा को लेकर कहा कि उन्होंने जो रास्ता चुना है, वो उनके फायदे का नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, उन्हें जगह देना ठीक नहीं है। अब कनाडा को भी अपनी गलती का एहसास होने लगा है। भारत की तरफ से रिश्ते सुधारने की इच्छा है, लेकिन अब आगे की जिम्मेदारी कनाडा की है।

पाकिस्तान पर बोलते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि अगर आतंक की फैक्ट्री चलाओगे, तो एक दिन उसी में जल जाओगे। जो आज पाकिस्तान के साथ हो रहा है, वही इसका नतीजा है। जो देश आतंकवाद को एक धंधा बना लेते हैं, उन्हें आखिर में इसका खामियाज़ा भुगतना ही पड़ता है।

तहव्वुर राणा आ रहा भारत  

2008 के मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि उसका जल्द ही भारत लाया जाना तय है। इस पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम अमेरिका की कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं। वो जल्द भारत आएगा, इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं कहूँगा।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहव्वुर राणा को एक विशेष विमान से लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि वह आज रात या कल सुबह भारत पहुँच सकता है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Jaishankar China border issueJaishankar on Canada and terrorismJaishankar US trade dealS Jaishankar Rising Bharat Summit 2025Tehwwur Rana India extraditionअमेरिका भारत व्यापार समझौताएस जयशंकर राइजिंग भारत समिटजयशंकर कनाडा और आतंकवादजयशंकर चीन सीमा विवादतहव्वुर राणा भारत वापसी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article