नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीरिया में विद्रोहियों का बोलबाला होम्स पर किया कब्जा, जनता ने कहा ‘असद मुर्दाबाद’!

विद्रोहियों ने 13 साल बाद सीरिया के होम्स शहर पर कब्जा कर लिया अब कर रहे दमिश्क पर हमला करने की तैयारी जारी है।
09:56 AM Dec 08, 2024 IST | Vyom Tiwari

सीरिया विद्रोह : सरिया में इन दिनों हालात बेहद नाजुक बने हुए है सीरिया में विद्रोहियों ने रविवार की सुबह-सुबह यह एलान कर दिया कि उनके द्वारा होम्स शहर को कब्ज़ा लिया गया है और अब वह शहर उनके अंडर में है। अब उनकी मज़ार सीरिया के दूसरे शहर दमिश्क पर टिकी हुई है। बता दें, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का 24 साल सीरिया पर शाशन कर रहे है जो अब खतरें में लग रहा है। रॉयटर के मुताबिक, दो नागरिकों का कहना है कि सीरिया के शहर के केंद्र में गोलीबारी की तीव्र आवाजें सुनी गईं।

इस्लामी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के विद्रोहियों ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने सीरिया के होम्स शहर को कब्जा लिया है। यह जानकारी उन्होंने टेलीग्राम पर साझा की। इसके बाद संगठन के नेता अहमद अल-शरा ने एक वीडियो बयान में कहा कि हम होम्स की आजादी के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है।

सीरिया में सड़कों पर नाचते नज़र आये लोग 

होम्स शहर से सीरिया की  सेना के हटने के बाद हजारों होम्स निवासी सड़कों पर आकर अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए नाचते और नारे लगाने लगे  ‘असद चला गया, होम्स आजाद है’ और ‘सीरिया लंबे समय तक जिंदा रहे और बशर अल-असद मुर्दाबाद’। विद्रोहियों ने जश्न में हवाई फायरिंग की, और युवाओं ने सीरियाई राष्ट्रपति के पोस्टर फाड़ दिए। वहीं, मुख्य विद्रोही नेता, हयात तहरीर अल-शाम कमांडर अबू मोहम्मद अल-गोलानी ने होम्स शहर पर कब्जे को एक ऐतिहासिक क्षण बताया और लड़ाकों से आग्रह किया कि वे सरेंडर करने वालों को नुकसान न पहुंचाए।

सीरिया के होम्स में सरकार के गिरने से विद्रोहियों ने महत्वपूर्ण इलाके और मुख्य राजमार्ग पर कब्जा कर लिया, इसके चलते दमिश्क का उस तटीय क्षेत्र से संपर्क टूट गया है, जो असद के अलावाइट समुदाय का गढ़ है। इसी क्षेत्र में उनके रूसी सहयोगियों का नौसैनिक अड्डा और हवाई अड्डा भी स्थित है।

13 साल बाद किया कब्ज़ा 

होम्स पर विद्रोहियों का कब्जा 13 साल पुराने संघर्ष में उनकी शक्तिशाली वापसी का प्रतीक भी है। कई साल पहले, विद्रोहियों और सेना के बीच घमासान लड़ाई के दौरान होम्स को भारी नुकसान हुआ था। उस समय सेना ने विद्रोहियों को हराकर उन्हें खदेड़ दिया था।

विद्रोहियों ने शहर की जेल से हजारों कैदियों को आज़ाद कर दिया है। सुरक्षा बलों ने अपने दस्तावेज़ जलाए और जल्दी-जल्दी वहां से निकल गए। अब ऐसा लग रहा है कि देश की सत्ता के लिए लड़ाई जल्द ही राजधानी तक पहुंच रही है। शनिवार शाम को दमिश्क के कई इलाकों में लोग असद के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आये।

सीरियाई विद्रोही कमांडर हसन अब्दुल गनी ने रविवार सुबह एक बयान में कहा कि विद्रोही दमिश्क के आस-पास के इलाकों को पूरी तरह से आज़ाद कराने के लिए अपना अभियान जारी रख रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब उनका ध्यान राजधानी की ओर है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Assad regime under threatbashar al assadDamascusDamascus crisisHomsHoms liberationHoms rebels captureHTS rebelsHTS विद्रोहीMiddle East newsSyria conflict newsSyrian civil waryriaअसद शासन संकटदमिश्कदमिश्क संकटबशर अल-असदमध्य पूर्व खबरेंसीरियासीरिया संघर्ष खबरेंसीरियाई गृह युद्धहोम्सहोम्स आजादीहोम्स विद्रोही कब्जा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article