नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान में फिर भड़की हिंसक प्रदर्शन की आग, 4000 से ज्यादा PTI समर्थक हुए गिरफ्तार

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इमरान खान समर्थकों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
04:50 PM Nov 25, 2024 IST | Vyom Tiwari

PTI supporters arrested: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। सरकार ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और 4000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामाबाद में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं।

"गुलामी की बेड़ियां तोड़ने" वाला आंदोलन

इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं। उन पर भ्रष्टाचार और हिंसा भड़काने के कई आरोप लगे हैं। खान ने 24 नवंबर को अपने समर्थकों से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। उन्होंने इसे "गुलामी की बेड़ियां तोड़ने" वाला आंदोलन बताया था। पीटीआई का आरोप है कि सरकार ने जनादेश की चोरी की है और लोगों को अवैध रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों का इरादा इस्लामाबाद के डी-चौक पर धरना देने का था। यह क्षेत्र कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के पास है। सरकार ने इसे रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए, जिससे प्रदर्शनकारी भड़क गए और हिंसा भड़क उठी।

4000 से ज्यादा पीटीआई समर्थक गिरफ्तार

सरकार ने प्रदर्शन को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं:

- 4000 से ज्यादा पीटीआई समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 सांसद भी शामिल हैं।

- इस्लामाबाद की प्रमुख सड़कों को शिपिंग कंटेनरों से बंद कर दिया गया है।

- कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

- स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं रोक दी गई हैं।

- शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और दो महीने के लिए सार्वजनिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इन सभी उपायों के कारण इस्लामाबाद (Islamabad) में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि सरकार को सख्त सुरक्षा उपाय करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि डी-चौक की ओर मार्च करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

विदेशों में भी हुए प्रदर्शन 

इस प्रदर्शन का असर केवल पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं है। दुनिया के कई देशों में इमरान खान के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके और कई यूरोपीय देशों में पीटीआई समर्थकों ने रैलियां निकाली हैं।

पाकिस्तान में स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी प्रदर्शन में शामिल हुई हैं और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के साथ इस्लामाबाद की ओर बढ़ रही हैं।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Imran Khan protests newsImranKhanNewsLatest news Pakistan riotsPakistan political unrestPakistanProtestsPTI supporters arrestedPTI समर्थकों की गिरफ्तारीPTI_प्रदर्शनPTIArrestsViolent protests in PakistanViolentProtestsइमरान खान की पार्टी की गिरफ्तारीइमरान_खान_समर्थकगिरफ्तारी_पाकिस्तानपाकिस्तान ताजा खबरपाकिस्तान में प्रदर्शनपाकिस्तान हिंसक प्रदर्शनपाकिस्तान_खबरेंहिंसक_प्रदर्शन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article