नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PoK में इमरजेंसी, छुट्टियां भी रद्द और जारी हुआ मेडिकल अलर्ट

जम्मू-कश्मीर की वादियों में एक बार फिर आतंक का कहर टूटा, और इस बार निशाना बना पहलगाम। 26 लोगों की जान लेने वाला यह हमला इतना भयानक था कि उसकी गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दी। भारत ने जवाबी मोर्चा क्या...
06:00 PM Apr 27, 2025 IST | Sunil Sharma

जम्मू-कश्मीर की वादियों में एक बार फिर आतंक का कहर टूटा, और इस बार निशाना बना पहलगाम। 26 लोगों की जान लेने वाला यह हमला इतना भयानक था कि उसकी गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दी। भारत ने जवाबी मोर्चा क्या संभाला, PoK में डर की घंटी बजने लगी। नतीजा – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आपातकाल लागू कर दिया गया, और सरकारी मशीनरी को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है।

PoK में मेडिकल इमरजेंसी, स्टाफ की छुट्टियाँ रद्द

झेलम वैली के स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, PoK के सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस ड्राइवरों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी से न हटे और किसी भी तरह की लापरवाही की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, सरकारी वाहनों के निजी इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। यह सब कुछ अचानक नहीं हुआ – बल्कि यह साफ संकेत है कि भारत की संभावित सर्जिकल स्ट्राइक या जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान अंदर ही अंदर घबराया हुआ है।

भारत की सख्ती ने उड़ाए पाकिस्तान के होश

भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिर्फ शब्दों में नहीं, जमीन पर भी सख्ती दिखाई है। आतंकियों के ठिकानों को ढूंढ-ढूंढकर तबाह किया जा रहा है। LoC के पास गश्त बढ़ा दी गई है, और सेना हाई अलर्ट पर है। ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत कोई बड़ा एक्शन न ले ले। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के फिर से सक्रिय होने की आशंका है। भारत की नजर अब LoC के उस पार के ठिकानों पर है। और पाकिस्तान को सबसे ज्यादा इसी बात की चिंता है।

भारत से व्यापार बंद, अब पाकिस्तान कर रहा दवाओं का स्टॉक

पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद उसकी सबसे बड़ी चिंता बन गई है – दवा की आपूर्ति। भारत से दवा सप्लाई बंद होने के बाद पाकिस्तान ने इमरजेंसी स्टॉकिंग शुरू कर दी है। ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (DRAP) ने इसकी पुष्टि की है कि देश में अब दवाओं की सप्लाई बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं आया है, लेकिन अंदरखाने तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

सिर्फ इमरजेंसी नहीं, असल डर है भारत के अगले कदम का

भारत द्वारा सिंधु जल संधि को सस्पेंड किए जाने के बाद, पाकिस्तान की बेचैनी और बढ़ गई है। उसे अब डर है कि अगला कदम कूटनीति नहीं बल्कि सैन्य कार्रवाई हो सकता है। इस बार भारत सरकार और भारतीय सेना का रवैया साफ है – अब बातों से नहीं, एक्शन से जवाब मिलेगा। और यही बात पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ाए हुए है।

भारत तैयार है, अब कोई भी हरकत नहीं बर्दाश्त

बैसरन घाटी में हुआ यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक माना जा रहा है। 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इस निर्मम हिंसा ने न केवल भारत को, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। भारतीय सेना LoC पर चौकसी बढ़ा चुकी है। पहलगाम से लेकर अनंतनाग तक, हर एक इलाके में पैनी नजर रखी जा रही है। संदेश साफ है – भारत अब हर साजिश का जवाब मैदान में देगा, और PoK में मचे हालात इसी का संकेत हैं।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार अब बख्शे नहीं जाएंगे, NIA को मिले अहम सुराग

Pahalgam Attack के बाद Ghaziabad के गांव से मुस्लिमों को भगाने का वीडियो हुआ Viral

Pahalgam Attack: पानी के बाद अब दवाइयों से मरेगा पाकिस्तान, भारत के एक्शन से हुई भारी किल्लत

Tags :
Emergency in PakistanHealth Emergencyhealth worker leaves cancelled PoKIndia Pakistan border tensionIndian Army alertJammu Kashmir Terror AttackLoC alert after attackmedicine stock PakistanpahalgamPahalgam attackpahalgam Terror AttackPakistan fears Indian military responsePakistan Occupied KashmirPOKPoK emergency after Pahalgam attackजम्मू-कश्मीर आतंकी हमलापहलगामपहलगाम आतंकी हमलापहलगाम हमलापाक अधिकृत कश्मीरपाकिस्तान में इमरजेंसीपीओकेहेल्थ इमरजेंसी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article