नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका पहुंचते ही लगे मोदी-मोदी के नारे, तुलसी गब्बार्ड से मिले, आज होगी ट्रंप से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। वाशिंगटन में उनका जोरदार स्वागत हुआ। वहां पहुंचे और हर जगह 'मोदी-मोदी' के नारे लगने लगे।
08:52 AM Feb 13, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। वाशिंगटन में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरे के दौरान वे गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। वर्तमान में वे वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं और होटल में जाने से पहले यहाँ मौजूद भारतीयों से मिले। इस दौरान भीड़ में 'मोदी-मोदी' के नारे गूंज रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका पहुंचने के बाद सबसे पहले राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं, बल्कि नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर इस मुलाकात के बारे में लिखा, "तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई और उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए बधाई दी। हमने भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।"

अमेरिका में गूंजें मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं और फिलहाल वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं। देश में पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे होटल नहीं गए, बल्कि वहां मौजूद भारतीयों से मिलने के लिए रुके। उन्हें देखने के लिए भारतीय समुदाय के लोग बहुत उत्साहित थे, और ठंड के बावजूद उनका जोश देखने लायक था। हर तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। इस मुलाकात के बाद, पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ठंड के मौसम में भी वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा दिल से स्वागत किया। मैं उनका आभारी हूं।"

आज मिलेगें मोदी और ट्रंप 

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात होगी। आज दोनों leaders मिलेंगे और भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि, "हमें उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप से यह मुलाकात भारत-अमेरिका की साझेदारी को और मजबूत करेगी। हमारे दोनों देशों के लोग एक बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।"

इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप अपनी आगामी मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे। खबरों के मुताबिक, दोनों H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड, व्यापार और आर्थिक सहयोग, सेमीकंडक्टर, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेक इन इंडिया में निवेश, अवैध प्रवासी, रणनीतिक और रक्षा साझेदारी जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, एडवांस सैन्य तकनीक, ड्रोन, मिसाइल तकनीक, जेट इंजन की आपूर्ति और F-35 विमान की डील पर भी बातचीत हो सकती है।

 

यह भी पढ़े:

ट्रंप के नक्शेकदम पर ब्रिटेन में भी हो रही घुसपैठियों की पहचान, भारतीयों को कितना खतरा?

Tags :
Green card issuesH1B visaIndia America relationsIndia US tradeModi Washington DCpm modi us visitTrump Modi meetingट्रंप से मुलाकातभारत अमेरिका व्यापारमोदी अमेरिकी दौरा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article