नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप ने बांग्लादेश को किया पीएम मोदी के हवाले, डीप स्टेट के सवालों पर ये बोले राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ किया कि इसमें अमेरिका के 'डीप स्टेट' की कोई भूमिका नहीं है।
09:10 AM Feb 14, 2025 IST | Vyom Tiwari

PM Modi US visit: अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो भी राजनीतिक बदलाव हुए हैं, उसमें अमेरिकी डीप स्टेट (गुप्त तंत्र) की कोई भूमिका नहीं है। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश का अच्छे से ध्यान रखेंगे।

दरअसल, ट्रंप से एक पत्रकार ने बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर सवाल किया था। पत्रकार ने पूछा कि बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका का डीप स्टेट वहां सक्रिय था, क्या यह सही है? साथ ही, मोहम्मद यूनुस की जूनियर सोरोस से मुलाकात का भी जिक्र किया गया। इस पर ट्रंप ने साफ कहा कि बांग्लादेश में अमेरिका का कोई दखल नहीं है और पीएम मोदी ही वहां की स्थिति को संभाल लेंगे।

हमारे डीप स्टेट का इसमें कोई हिस्सा नहीं है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट का इसमें कोई हिस्सा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया, "देखिए... हमारे डीप स्टेट का इस मामले में कोई रोल नहीं है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं और बहुत सालों से इस पर ध्यान दे रहे हैं। मैं इसके बारे में पढ़ रहा हूं, और अब मैं इसे प्रधानमंत्री के हवाले करता हूं।"

जब ट्रंप ने ये बातें कहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पास ही बैठे थे।

पिछले महीने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में एलेक्स सोरोस से मुलाकात की थी। एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस को "मानवाधिकारों का चैम्पियन" बताया। एलेक्स, मशहूर निवेशक जॉर्ज सोरोस के बेटे हैं और उनके एनजीओ 'द ओपन सोसायटी फाउंडेशन' के चेयरमैन हैं।

बांग्लादेश में अक्सर जॉर्ज सोरोस पर सरकार बदलने की कोशिश करने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को लेकर सख्त रुख अपनाया था। सत्ता में आते ही उन्होंने USAID के ज़रिए मिलने वाली अमेरिकी आर्थिक मदद पर रोक लगा दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की हाल की स्थिति पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भारत की चिंताओं और नजरिए को साझा किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द ही ऐसे बनेंगे, जिससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत और स्थिर रहें। हालांकि, मौजूदा स्थिति को लेकर कुछ चिंताएं हैं, जिन पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप से खुलकर बात की।

रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान

ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी: भारत पर भी असर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार बढ़ाने की बात कही और इसे 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा। लेकिन इसी मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने एक नई टैरिफ पॉलिसी का ऐलान कर दिया, जिससे भारत समेत कई देशों पर असर पड़ेगा।

क्या है नई टैरिफ पॉलिसी?

ट्रंप की इस नीति के तहत अब अमेरिका भी उसी तरह से टैरिफ लगाएगा, जैसा उसे किसी देश से मिलता है। यानी अगर कोई देश अमेरिकी सामान पर ज्यादा टैक्स लगाता है, तो अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैक्स लगाएगा।

भारत पर क्या असर होगा?

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने खासतौर पर भारत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता था। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल भारत में बेचना मुश्किल हो गया था, क्योंकि यहां का टैक्स बहुत ज्यादा था। इसी वजह से कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग बंद करनी पड़ी।

ट्रंप की अपील

ट्रंप ने सभी व्यापारिक साझेदार देशों से अपील की कि वे अपने टैरिफ नियमों को तर्कसंगत बनाएं, ताकि सभी देशों के लिए व्यापार आसान हो सके। अब देखना होगा कि इस नई पॉलिसी का भारत-अमेरिका व्यापार पर क्या असर पड़ता है।

 

यह भी पढ़े:

मोदी-ट्रंप मुलाकात: भारत को मिलेंगे MQ-9B ड्रोन और स्ट्राइकर टैंक, चीन में मची खलबली

Tags :
Alex SorosBangladesh Political CrisisBiden deep stateDonald Trump Bangladesh statementGeorge SorosHarley Davidson IndiaIndia US tradeModi-Trump meetingpm modi us visitReciprocal tariff policyUS deep stateUS-India trade relations पीएम मोदी अमेरिका दौराUSAID Indiaअमेरिकी डीप स्टेटएलेक्स सोरोसजॉर्ज सोरोसट्रंप नई टैरिफ पॉलिसीडोनाल्ड ट्रंप बांग्लादेश बयानबाइडेन डीप स्टेटबांग्लादेश सत्ता परिवर्तनभारत अमेरिका व्यापारभारत-अमेरिका व्यापार संबंधमोदी ट्रंप मुलाकातयूएसएआईडी इंडियाहार्ले डेविडसन इंडिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article