नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

PM Modi on Truth Social: PM मोदी ने ज्वाइन किया ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ', ताबड़तोड़ किए दो पोस्ट

PM मोदी ने ज्वाइन किया ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ', ताबड़तोड़ किए दो पोस्ट। जानें पूरी खबर।
11:01 PM Mar 17, 2025 IST | Girijansh Gopalan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर आ गए हैं। जैसे ही उन्होंने ज्वाइन किया, उन्होंने एक के बाद एक दो पोस्ट कर डाले। इनमें से एक पोस्ट में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद भी कहा।

ट्रंप ने पहले ही शेयर किया था मोदी का पॉडकास्ट

दरअसल, कुछ समय पहले अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM मोदी का एक पॉडकास्ट हुआ था। इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने भारत, अमेरिका, ग्लोबल पॉलिटिक्स, टेक्नोलॉजी और सभ्यता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इस बातचीत को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर शेयर कर दिया था। इसके बाद अब पीएम मोदी ने खुद ही इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन कर लिया।

ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी के धमाकेदार पोस्ट

PM मोदी ने ट्रुथ सोशल से जुड़ते ही दो पोस्ट किए। पहले पोस्ट में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और लिखा-
"ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई! आने वाले समय में यहां मौजूद सभी जोशीले लोगों से बातचीत करने और सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।"
इसके बाद उन्होंने दूसरा पोस्ट किया जिसमें ट्रंप द्वारा शेयर किए गए उनके पॉडकास्ट एपिसोड को रीशेयर किया और लिखा- "धन्यवाद मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप। मैंने अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों समेत कई विषयों को कवर किया है।"

मोदी-ट्रंप की दोस्ती का नया अध्याय

PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के चर्चे पहले भी खूब हुए हैं। जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति थे, तब दोनों नेताओं की कैमिस्ट्री सबने देखी थी। खासतौर पर 'Howdy Modi' इवेंट में जब दोनों नेताओं ने ह्यूस्टन में मंच साझा किया था। इस पॉडकास्ट में भी पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि ट्रंप को उनसे बेहद भरोसा है और उन्होंने एक खास किस्सा भी शेयर किया।

"ह्यूस्टन में 'Howdy Modi' कार्यक्रम के दौरान पूरा स्टेडियम भारतीय समुदाय के समर्थकों से भरा हुआ था। मैंने ट्रंप से पूछा कि क्या वे मेरे साथ स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे। हम सभी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा कितनी कड़ी होती है, लेकिन ट्रंप तुरंत तैयार हो गए। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था। मैं सोच रहा था कि यह इंसान खुद फैसले लेने वाला और बेझिझक है। उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और वो मेरे साथ चल दिए।" इसके अलावा, पीएम मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि जब ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला हुआ, तब उनके मन में सिर्फ ट्रंप की ही छवि थी। "जब ट्रंप पर हमला हुआ, तो मुझे सिर्फ ह्यूस्टन स्टेडियम का वो पल याद आया, जब वो बिना किसी हिचक के मेरे साथ चलने को तैयार हो गए थे। ट्रंप 'अमेरिका फर्स्ट' की बात करते हैं और मैं 'भारत फर्स्ट' की बात करता हूं, इसलिए हमारे बीच आपसी सम्मान और समझदारी है।"

ये भी पढ़ें: चीन का लड़ाकू विमान J-15 क्रैश, ताइवान बॉर्डर के पास मचा हड़कंप!

Tags :
donald trump newsGlobal PoliticsHowdy Modi EventIndian PM on Truth SocialLex Fridman PodcastModi Latest NewsModi PodcastModi Trump FriendshipNarendra Modi Social MediaPM Modi Social Media UpdatePM Modi Truth SocialPM मोदीTrump Modi BondTrump Social Media PlatformTruth Social IndiaUS India Relationsट्रंप और मोदी की दोस्तीट्रुथ सोशलडोनाल्ड ट्रंपपीएम मोदी पॉडकास्टभारत अमेरिका संबंधलेक्स फ्रीडमैनसोशल मीडियासोशल मीडिया पर पीएम मोदीहाउडी मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article