नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

क्यों है पीएम मोदी का फ्रांस और अमेरिकी दौरा इतना खास, जानें पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो देशों की यात्रा पर हैं। वह फ्रांस और अमेरिका में महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे और दोनों देशों के साथ साझेदारी पर चर्चा करेंगे।
01:14 PM Feb 11, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान वह फ्रांस और अमेरिका का दौरा करेंगे। यह यात्रा भारत के लिए बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रक्षा क्षेत्र जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

फ्रांस दौरा

पीएम मोदी फ्रांस पहुंच चुके हैं और मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट में शामिल होंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। भारत और फ्रांस रक्षा क्षेत्र में मजबूत साझेदार हैं, इसलिए इस दौरे से बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है।

अमेरिका दौरा

इसके बाद प्रधानमंत्री 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे। खास बात यह है कि अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता को लेकर काफी उत्साहित हैं।

पेरिस समिट पर नजर

पेरिस में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के बड़े नेता और टेक दिग्गज जुटेंगे। अमेरिका से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीन से डिप्टी पीएम झांग गुओकिंग इसमें शामिल होंगे। टेक जगत से OpenAI के सैम ऑल्टमैन और गूगल के सुंदर पिचाई भी हिस्सा लेंगे। इस समिट में दोनों देश नई तकनीकों पर चर्चा करेंगे।

पीएम फ्रांस में क्या-क्या करेंगे?

AI समिट के बाद प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों मार्सिले, एक प्रमुख बंदरगाह शहर, का दौरा करेंगे। इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री वहां एक नए भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे।

क्या है फ्रांस दौरे की इम्पोर्टेंस?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे फ्रांस के ऐतिहासिक शहर मार्सिले में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा भी करेंगे। भारत इस परियोजना से जुड़े संघ का एक अहम सदस्य है।

यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के लिए खास होगा, क्योंकि इस दौरान ए.आई., परमाणु ऊर्जा और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। भारत अब परमाणु ऊर्जा से बिजली पैदा करने पर जोर दे रहा है, और फ्रांस के साथ छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) पर नई परियोजनाओं पर बात हो सकती है। साथ ही, पीएम मोदी माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान में उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे, जिन्होंने विश्व युद्ध 1 और 2 के दौरान अपनी जान दी थी।

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा क्यों है खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हूं। यह मुलाकात जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और शपथ ग्रहण के बाद हमारी पहली मुलाकात होगी। उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच जो मजबूत साझेदारी थी, उसकी यादें आज भी ताजी हैं।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "यह यात्रा हमारे पहले कार्यकाल में हुए सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाएगी और हम प्रौद्योगिकी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और सप्लाई चेन जैसे क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और मजबूत करेंगे। हम दोनों देशों के लोगों के भले के लिए साथ मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।"

अवैध प्रवासियों पर होगी बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अवैध रूप से अमेरिका में घुसे प्रवासियों को बाहर निकाल रहे हैं। हाल ही में, अमेरिका से 104 अवैध प्रवासी हथकड़ी और बेड़ियों में बंधे हुए भारत भेजे गए हैं। इन प्रवासियों को अमेरिकी सैन्य विमान के जरिए अमृतसर लाया गया। उनकी हथकड़ी और बेड़ियों में बंधी हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसके बाद भारत में ट्रम्प के खिलाफ विरोध की आवाजें उठ रही हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे को उठाएंगे।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
AI SummitArtificial IntelligenceArtificial Intelligence summitdefense cooperationdiplomatic relationsFrance visitIndia-US RelationsIndo-French relationsModi-Trump meetingNarendra Modinuclear energyPM ModiPM Modi diplomatic relationsPM Modi France tourPM Modi international visitPM Modi meeting MacronPM Modi US tourUS Visitअमेरिका दौराए.आई. समिटनरेंद्र मोदी अमेरिका दौरानरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रापीएम मोदी और ट्रंप मुलाकातप्रधानमंत्री मोदीफ्रांस यात्रामोदी और मैक्रों बैठक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article