नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पीएम मोदी से मिले एलोन मस्क, स्टरलिंक को मिल सकती है भारत में एंट्री

एलन मस्क ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में मस्क ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
02:52 PM Feb 14, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मशहूर कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की। खास बात यह रही कि मस्क अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

खबरों के मुताबिक, इस चर्चा में भारत में Starlink की शुरुआत को लेकर भी बात हुई। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही Starlink भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर सकता है, जिससे देश में इंटरनेट सुविधाएं और बेहतर हो सकती हैं।

गुरुवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी पीएम मोदी से मिलने ब्लेयर हाउस पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और तीनों बच्चे भी थे। मस्क और पीएम मोदी के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी-मस्क के बीच हुई मुलाकात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच करीब 55 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद जब मस्क बाहर आए, तो उनसे पूछा गया कि अनुभव कैसा रहा। इस पर उन्होंने थम्सअप दिखाया और कहा कि मुलाकात शानदार रही। पीएम मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा कि यह एक बेहतरीन चर्चा रही।

 NSA माइकल वॉल्ट्स से हुई मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी NSA माइकल वॉल्ट्स से मुलाकात की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह मुलाकात बहुत ही महत्वपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि माइकल वॉल्ट्स हमेशा भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। इस दौरान रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जो भारत-अमेरिका संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हैं। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग की बड़ी संभावना है।

बांग्लादेशी नागरिकों ने लगाए वी सपोर्ट मोदी के नारे 

अमेरिका में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक भारत के समर्थन में व्हाइट हाउस के बाहर जुटे हैं। वे "वी सपोर्ट मोदी" के नारे लगा रहे हैं। इनके हाथों में एक बैनर भी है, जिसमें युनुस को हटाने की मांग की गई है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
2025 India US SummitBroadband IndiaElon MuskElon Musk FamilyElon Musk family with PM ModiIndia US relations 2025PM ModiPM Modi meeting Elon MuskstarlinkStarlink India launchUS India RelationsWhite House Meetingअमेरिका भारत संबंधएलन मस्कपीएम मोदीपीएम मोदी एलन मस्क मुलाकातभारत अमेरिका संबंधस्टारलिंकस्टारलिंक भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article